शौच के लिए गए श्रमिक को लगा करंट, मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : जानीपुर स्थित लद्दाखी हॉस्टल के नजदीक झाड़ियों में एक व्यक्ति का जला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 02:57 AM (IST)
शौच के लिए गए श्रमिक को लगा करंट, मौत
शौच के लिए गए श्रमिक को लगा करंट, मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : जानीपुर स्थित लद्दाखी हॉस्टल के नजदीक झाड़ियों में एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद होने से वहां सनसनी फैल गई। मृत की पतलून घुटने से नीचे थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शौच के लिए झाड़ियों में गया होगा और उपर से गुजर रही बिजली की हाईटेशन तार की चपेट में आ गया। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

यह घटना मंगलवार दोपहर की है। लद्दाखी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने अपने हॉस्टल की पिछली दीवार पर झाडि़यों में एक झूलसा हुआ शव पड़ा हुआ देखा। जला हुआ शव पड़े होने की सूचना तुरंत जानीपुर पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचे एसएचओ जानीपुर इंद्रू बिमल ने देखा कि बिजली के खंभे के नजदीक अ‌र्द्धनग्न अवस्था में एक शव पड़ा हुआ था। शव की हालत से लग रहा था कि मृतक सुबह झाड़ियों में शौच के लिए आया होगा। बिजली के खंभे से हाईटेंशन तार गुजर रही थी। तार का हिस्सा टूटा हुआ था और वह बिजली के खंभे को छू रहा था। जिससे बिजली के खंभे में भी करंट हो गया था। डीएसपी हेड क्वार्टर राजपाल मन्हास का कहना है कि प्राथमिक जांच में व्यक्ति की मौत करंट लगाने से होने की बात सामने आ रही है। अलबत्ता, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक हावभाव से प्रवासी श्रमिक लग रहा है। घटना स्थल के आसपास की श्रमिक बस्तियों से लोगों को बुला कर शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी