Jammu and Kashmir Police Recruitment: मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी महिला बटालियन की भर्ती

जम्मू कश्मीर पुलिस में महिला बटालियन की भर्ती प्रक्रिया (शारीरिक मापदंड की परीक्षा) मार्च माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। जम्मू कश्मीर पुलिस की आमर्ड विंग के मुख्यालय ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी कि खेल श्रेणी में एसपीओ की शारीरिक मापदंड की परीक्षा चार मार्च को होगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:52 PM (IST)
Jammu and Kashmir Police Recruitment: मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी महिला बटालियन की भर्ती
जम्मू कश्मीर पुलिस में महिला बटालियन की भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू कश्मीर पुलिस में महिला बटालियन की भर्ती प्रक्रिया (शारीरिक मापदंड की परीक्षा) मार्च माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। महिला बटालियन की भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कश्मीर संभाग की उम्मीदवारों के अलावा जम्मू संभाग से एससी श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के दूसरे सप्ताह में होगी।

आमर्ड पुलिस खेल श्रेणी में एसपीओ की भर्ती चार मार्च से शुरू होगी

जम्मू कश्मीर पुलिस की आमर्ड विंग के मुख्यालय ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी कि खेल श्रेणी में स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) की शारीरिक मापदंड की परीक्षा चार मार्च को होगी। इस दौरान एसपीओ के लिए आवेदन करवाने वाले उम्मीदवारों के खेल कौशल को जांचा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सभी भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार चार मार्च को पुलिस स्टेडियम गुलशन ग्राउंड में आ सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 4 से 6 मार्च तक तक चलेगी। इस प्रक्रिया में बाॅक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, जूडो, शूटिंग, वुशू, वेटलिफ्टिंग, बाॅस्केटबॉल, तीरंदाजी के खिलाड़ी चार मार्च को भाग ले सकेंगे। पांच मार्च को कुश्ती, कबड्डी, हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के खिलाड़ियों को बुलाया गया है जबकि 6 मार्च को फुटबाॅल, क्राॅस कंटरी, क्याकिंग, तैराकी के खिलाड़ियों को बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी