देसी शराब के साथ महिला काबू

जम्मू कानाचक्क थानांतर्गत गजनसू में पुलिस ने देसी शराब की तस्करी के आरोप में एक महिला को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:12 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:12 AM (IST)
देसी शराब के साथ महिला काबू
देसी शराब के साथ महिला काबू

जम्मू : कानाचक्क थानांतर्गत गजनसू में पुलिस ने देसी शराब की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपित महिला के कब्जे से पुलिस ने 51 देसी शराब के क्वार्टर बरामद किए। पकड़ी गई महिला सोमा देवी, आसरे चक्क की रहने वाली है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि देसी शराब कहां से लेकर आई थी और किसे बेचने जा रही थी। कानाचक्क पुलिस थाने में महिला के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया।

गजनसू इलाके में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने अपने घर के बाहर महिला को भूमि में गड्ढा खोदते हुए देखा। पुलिस कर्मियों को महिला पर संदेह हुआ। महिला के नजदीक जा कर पुलिस कर्मियों ने देखा उसके पास एक लिफाफा पड़ा हुआ था, जिसके अंदर देसी शराब के क्वार्टर पड़े हुए थे। महिला से जब पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि देसी शराब के क्वार्टरों को वह भूमि के अंदर छुपा रही थी, जरूरत अनुसार बेचने के लिए वह इन क्वार्टरों को गड्ढे से निकाल कर बेच देगी। महिला को हिरासत में लेकर उसके बरामद शराब के क्वार्टरों को पुलिस कर्मियों ने जब्त कर लिया।

chat bot
आपका साथी