Accident in Jammu : स्कूटी की टक्कर में दीवार ढही, बच्ची की मौत

दीवार की चपेट में आने से मरी बच्ची लक्ष्मी का पिता श्रमिक है और उनका परिवार छन्नी हिम्मत में एक प्लाट में झुग्गी बनाकर रह रहा है। इसी प्लाट पर बनी चारदीवारी के साथ तेज रफ्तार स्कूटी टकरा गई और स्कूटी की टक्कर में दीवार गिर गई।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 02:06 PM (IST)
Accident in Jammu : स्कूटी की टक्कर में दीवार ढही, बच्ची की मौत
बच्ची को ईटों के मलवे से बाहर निकाला तो देखा कि उसके सिर से खून बह रहा था

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के छन्नी हिम्मत इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से ढही दीवार के नीचे दबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का परिवार मूलत: छत्तरपुर का रहने वाला है जो मौजूदा समय छन्नी हिम्मत के सेक्टर तीन में रह रहा था।

दीवार की चपेट में आने से मरी बच्ची लक्ष्मी का पिता श्रमिक है और उनका परिवार छन्नी हिम्मत में एक प्लाट में झुग्गी बनाकर रह रहा है। इसी प्लाट पर बनी चारदीवारी के साथ तेज रफ्तार स्कूटी टकरा गई और स्कूटी की टक्कर में दीवार गिर गई। जिस समय दीवार गिरी, उस समय बच्ची उसके पास खड़ी थी और वह ईटों के मलवे में दब गई। जिस समय यह हादसा पेश आया, उस समय बच्ची की मां व कुछ अन्य श्रमिक परिवार वहां मौजूद थे। उन्होंने बच्ची को ईटों के मलवे से बाहर निकाला तो देखा कि उसके सिर से बुरी तरह से खून बह रहा था और उसने दम तोड़ दिया। उधर बच्ची की मां का कहना है कि उन्होंने जब स्कूटी चालक को पकड़ा तो उसका कहना था कि उसकी बच्ची की गलती है जो दीवार के पास खड़ी थी। स्कूटी सवार उन्हें धमका कर वहां से फरार हो गया।

इसके बाद बच्ची के परिवारवाले छन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं बच्ची की मां उसके आसपास रहने वाले अन्य श्रमिकों का कहना है कि वे स्कूटी सवार को पहचानते हैं लेकिन वह कहां रहता है, इस बारे उन्हें पता नहीं है। उनका कहना था कि स्कूटी सवार अकसर वहां से गुजरता है। अगर वह कहीं नजर आए तो वह उसे पहचान सकते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इस हादसे में एक अन्य बच्चा भी घायल हुआ है जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जल्द ही स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी