National Voters Day: बिश्नाह में नेशनल वोटर्स डे के उपलक्ष्य पर नए मतदाताओं को बांटे पहचान पत्र

नेशनल वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर इलेक्शन सेल बिश्नाह की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नए वोटरों को वोटर कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूम में एससीजी जम्मू असिस्टेंट कमिश्नर जनरल राकेश दुबे उपस्थित थे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:26 PM (IST)
National Voters Day: बिश्नाह में नेशनल वोटर्स डे के उपलक्ष्य पर नए मतदाताओं को बांटे पहचान पत्र
नेशनल वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर नए वोटरों को वोटर कार्ड वितरित किया गया

बिश्नाह, संवाद सहयोगी : नेशनल वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर इलेक्शन सेल बिश्नाह की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नए वोटरों को वोटर कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूम में एससीजी जम्मू असिस्टेंट कमिश्नर जनरल राकेश दुबे उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वोटर्स राष्ट्र के निर्माता होते हैं, क्योंकि उन्हीं के द्वारा तय किए गए प्रतिनिधि सरकारों में बैठकर देश के निर्माण में देश की मजबूती व रक्षा सुरक्षा के लिए कई अहम फैसले लेते है व नए कानून बनाते हैं। उनको यह शक्ति जो होती है वह वोटर ही प्रदान करते हैं, इसलिए अपने वोट की अहमियत पहचानें।

मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर कार्ड नागरिक की महत्वपूर्ण पहचान है। इसे संभाल कर रखना चाहिए। पहली बार मताधिकार प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि अब आप लोग भी देश के निर्माण में मतदान कर अपना नुमाइंदा चुन कर देंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करेंगे। इसलिए वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मौजूद स्थानीय गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय वोटर दिवस का महत्व बताया।

ज्ञात रहे कि पहला राष्ट्रीय वोटर दिवस 2011 में मनाया गया था। तब से यह कार्यक्रम लगातार जारी है। जब बच्चा 18 वर्ष के हो जाते हैं तो उनको वोटर कार्ड दिए जाते हैं ताकि उनको वोट का अधिकार मिल सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडीसी अध्यक्ष बिश्नाह सुरजीत कुमार भगत, बीडीसी अध्यक्ष अरनिया कुलदीप राज, जिला विकास परिषद ब्लॉक अरनिया सुरेखा देवी, ज़िला विकास परिषद ब्लॉक बिश्नाह धर्मेन्द्र कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष बिश्नाह राजन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष अरनिया रमेश सैनी, मास्टर अशोक पांडे, नारयण दत्त सहित सभी कई गणमान्य हस्तियां इस मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी