Jammu Kashmir : वीके सिंह ने कहा - Roshni Act की आड़ में सरकारी जमीनें हड़पने वाले नेताओं पर होगी कानूनी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला व पूर्व वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू समेत अन्य नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा है कि जो लोग सत्तर सालों तक जम्मू-कश्मीर के लोगों का खून चूसते रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बिश्नाह, सतीश शर्मा । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला व पूर्व वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू समेत अन्य नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा है कि जो लोग सत्तर सालों तक जम्मू-कश्मीर के लोगों का खून चूसते रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
राेशनी एक्ट के तहत सरकारी जमीनों के मालिक बनने वालों की सूची में इन नेताओं के नाम आने पर वीके सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने रोशनी एक्ट की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है, उन पर कानूनी डंडा चलेगा। सिंह ने कहा कि इन नेताओं ने जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करके करोड़ों-अरबों की लूट-खसूट की है और इन्हें जनता को भी हिसाब देना पड़ेगा।
वीके सिंह मंगलवार को जिला विकास परिषद के चुनाव में बिश्नाह के सीमावर्ती ब्लाक अरनिया से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में रिटायर्ड जनरल ने कहा कि कानून जनता की बेहतरी के लिए बनते है लेकिन जम्मू-कश्मीर में इन नेताओं ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए कानून बनाए। पहले करोड़ों रुपये की सरकारी जमीनों पर कब्जा किया और बाद में रोशनी एक्ट बनाकर इन जमीनों के मालिक बन गए। सिंह ने कहा कि इस रोशनी घोटाले में कई बड़े नेताओं के नाम आए है, जिनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होना तय है।
पूर्व में हुए चुनावों का बहिष्कार करने वाली राजनीतिक पार्टियों के इस बार जिला विकास परिषद में हिस्सा लेने के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि चीन व पाकिस्तान की भाषा बालने वालों को शायद लग रहा है कि वो केंद्र सरकार सेइस बहाने और पैसा लूट लेंगे लेकिन अब जनता इनको सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जो देश के साथ नहीं चलते, जनता उन्हें पसंद नहीं करती।
सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो अरनिया में आए दिन पाकिस्तान गोलीबारी करता था लेकिन आज ऐसा नहीं है क्योंकि पाकिस्तान जा चुका है कि भारत में अब ऐसी सरकार है जो मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। इस मौके पर पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, भाजपा मंडल प्रधान देवेंद्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरभजन सिंह पम्मी, जिला सचिव राकेश शर्मा, अवतार चौधरी व बीडीसी अध्यक्ष कुलदीप भगत मुख्य रूप से मौजूद रहे।