World Cup Fencing Tournament: जम्मू कश्मीर के विशाल थापर वर्ल्ड कप फेंसिंग के लिए चयनित, 11 मार्च को Hungary में होगी प्रतियोगिता

जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी विशाल थापर वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए चुन लिए गए हैं। इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एकमात्र खिलाड़ी हैं। हंगरी के बुडापेस्ट में 11 से 14 मार्च को वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता शुरू हो रही।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 03:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:19 PM (IST)
World Cup Fencing Tournament: जम्मू कश्मीर के विशाल थापर वर्ल्ड कप फेंसिंग के लिए चयनित, 11 मार्च को Hungary में होगी प्रतियोगिता
जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी विशाल थापर वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए चुन लिए गए हैं।

जम्मू, विकास अबरोल। जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी विशाल थापर वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए चुन लिए गए हैं। इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

जम्मू कश्मीर एमेच्योर फेंसिंग एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कनवीनर रशीद अहमद चौधरी ने बताया कि हंगरी के बुडापेस्ट में 11 से 14 मार्च को वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी विशाल थापर काे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जम्मू कश्मीर फेंसिंग एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी को पत्र लिखकर इस बाबत सूचित किया गया है। वर्ल्ड कप फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित भारतीय टीम को केंद्र सरकार के युवा, सेवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से भी स्वीकृति मिल चुकी है। टीम को स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर एमेच्योर फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित फेंसिंग कोच छोटू लाल शर्मा ने विशाल थापर को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न सिर्फ विशाल थापर बल्कि भारतीय टीम हंगरी में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कप सेबर फेंसिंग प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश के नाम को चार चांद लगाने में कामयाब रहेगी।

कौन हैं विशाल थापर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विशाल थापर सीनियर कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। विशाल खेलो इंडिया की स्कीम के अंतर्गत चुने गए खिलाड़ी हैं। वह इस समय पटियाला स्थित फेंसिंग के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनजर अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें प्रदेश के प्रतिष्ठित शेर-ए-कश्मीर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सीनियर नेशनल फेंसिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता हैं। थाईलैंड में आयोजित ओपन फेंसिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक जीत चुके हैं।
chat bot
आपका साथी