Jammu Kashmir: विशाल क्लब जम्मू ने अमनदीप एकेडमी अमृतसर को हराकर पहला मुकाबला जीता

विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू ने अमनदीप एकेडमी अमृतसर को 68 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की अंडर-19 फ्रेंडशिप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की।अमनीप क्रिकेट एकेडमी अमृतसर में जारी प्रतियोगिता में विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 242 रन बनाए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 02:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 02:59 PM (IST)
Jammu Kashmir: विशाल क्लब जम्मू ने अमनदीप एकेडमी अमृतसर को हराकर पहला मुकाबला जीता
विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू ने तीन मुकाबलों की अंडर-19 फ्रेंडशिप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में जीत हासिल की।

जम्मू, जागरण संवाददाता। विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू ने अमनदीप एकेडमी अमृतसर को 68 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की अंडर-19 फ्रेंडशिप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की।

अमनीप क्रिकेट एकेडमी अमृतसर में जारी प्रतियोगिता में विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। कन्हैया वाधवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 81 रन बनाए। अर्नव गुप्ता ने 56 रन, जनवीर ने 42 रन और अरमान ने 38 रन बनाए।अमनदीप क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज हैपी और सैंडी ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सुहेल भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

जवाब में अमनदीप क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और पूरी टीम 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्श ने 42 रन, गुरसाहिब ने 24 रन और गुरतेज ने 16 रन बनाए। विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू की ओर से कृष्णा ने चार विकेट, कार्तिक ने तीन विकेट और आकिब ने दो विकेट हासिल किए जबकि एक बल्लेबाज को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेश की टीम को इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन के जम्मू-कश्मीर के सदस्यों ने विशाल क्रिकेट क्लब जम्मू के सदस्यों के सहयोग से पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेश गिल की देखरेख में किया है। अमृतसर स्थित अमनदीप क्रिकेट एकेडमी में जम्मू की टीम के कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों को पंजाब के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी खेल के आवश्यक टिप्स सीखने को मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी