डॉ. विनायक अबरोल को पीएचडी

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी ने अभिषद् की अनुशंसा पर विन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:00 AM (IST)
डॉ. विनायक अबरोल को पीएचडी
डॉ. विनायक अबरोल को पीएचडी

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी ने अभिषद् की अनुशंसा पर विनायक अबरोल को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित किया है।

हिमाचल प्रदेश की मंडी में आयोजित पीएचडी सम्मान समारोह में विनायक अबरोल ने ग्रीडी डिक्शनरी लर्निग मैथड्स फॉर स्पार्स रिप्रेजेंटेशन ऑफ सिग्नल्स पर आधारित थीसिस प्रस्तुत की। टीसीएस द्वारा उन्हें चार वर्ष के लिए पीएचडी के लिए प्रायोजित किया गया था। पीएचई विभाग से चीफ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त योगराज अबरोल और मधु अबरोल के पुत्र विनायक अबरोल हाल ही में स्विटजरलैंड स्थित इडियप्प (आइडीआइएपी) रिसर्च इंस्टीट्यूट में आठ महीने के लिए पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च के आधार पर कार्यरत थे। अब उनका दो वर्ष के लिए युनाइटेड ¨कगडम (यूके) स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च फैलो के तौर पर अनुबंध हुआ है।

विनायक अबरोल की स्कूली शिक्षा बीएसएफ स्कूल पलौड़ा हुई। इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बी-टेक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी यूनिवर्सिटी से एम-टेक में भी शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।

chat bot
आपका साथी