Jammu Kashmir: विक्रम संधू बने भाजपा आरएसपुरा मंडल के महामंत्री

भारतीय जनता पार्टी की आरएसपुरा मंडल इकाई द्वारा शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर विक्रम संधू को पार्टी का मंडल महामंत्री नियुक्त किया गया।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामलाल ने विक्रम संधू को महामंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि वह पिछले लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 05:37 PM (IST)
Jammu Kashmir: विक्रम संधू बने भाजपा आरएसपुरा मंडल के महामंत्री
मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विक्रम संधू का हार पहनाकर स्वागत किया गया और उसे नई जिम्मेदारी मिलने पर मुबारकबाद दी।

संवाद सहयोगी,आरएसपुरा। भारतीय जनता पार्टी की आरएसपुरा मंडल इकाई द्वारा शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर विक्रम संधू को पार्टी का मंडल महामंत्री नियुक्त किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने विक्रम संधू का हार पहनाकर स्वागत किया 

आरएसपुरा मंडल प्रधान राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामलाल तथा म्यूनिसिपल कमेटी आरएसपुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विक्रम संधू का हार पहनाकर स्वागत किया गया और उसे नई जिम्मेदारी मिलने पर मुबारकबाद दी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामलाल ने विक्रम संधू को महामंत्री बनने पर बधाई दी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामलाल ने विक्रम संधू को महामंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि वह पिछले लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं जिसके चलते पार्टी द्वारा उन्हें मंडल स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।

पूरी टीम पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेगी

मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि मंडल में पहले एक ही महामंत्री था लेकिन अब विक्रम संधू को भी महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी पूरी टीम पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेगी। महामंत्री बनने पर विक्रम संधू ने पार्टी हाईकमान का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत तथा ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर पार्षद किशोर शर्मा, नगर प्रधान साहिल गुप्ता, पार्षद किशोर शर्मा, गारू राम, सरदार हजूरी सिंह,शशि, उत्तम सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी