महंगाई से थाली में कम हुई सब्जी, टमाटर गुस्से से लाल

जागरण संवाददाता जम्मू मानसून की पहली बारिश के साथ ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST)
महंगाई से थाली में कम हुई सब्जी, टमाटर गुस्से से लाल
महंगाई से थाली में कम हुई सब्जी, टमाटर गुस्से से लाल

जागरण संवाददाता, जम्मू: मानसून की पहली बारिश के साथ ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। आलू, भिंडी, करेला, अरवी, गोभी और अन्य सब्जियों के दाम एक हफ्ते में 5-20 रुपये बढ़ गए हैं। यही हाल टमाटर का भी है, जिसके दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इस समय पंजाब और जम्मू कश्मीर में टमाटर की फसल तकरीबन खत्म चुकी है। ऐसे में इन दिनों हिमाचल प्रदेश से ही टमाटर आ रहा है। आवक कम होने से सप्ताह भर पहले जो टमाटर 20-25 रुपये किलो बिक रहा था, वही अब 60 रुपये बिक रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इस समय 150 टन हिमाचली टमाटर रोजाना जम्मू की नरवाल मंडी में आ रहा है। थोक भाव में ही यह टमाटर 40 रुपये में बिक रहा है। दूसरी सब्जियों के भाव भी बढ़े हैं। आलू एक सप्ताह पहले 18-20 रुपये में मिल रहा था, जो अब 25-30 रुपये हो गया है। इसी तरह खीरा 40, भिंडी 30, अरवी 60, गोभी 50, करेला, शिमला और तोरी 40 रुपये किलो मिल रही हैं। ------------

महंगा पड़ रहा तड़का

टमाटर महंगा होने से गृहणियां परेशान हैं, क्योंकि अब टमाटर का तड़का लगाना महंगा हो गया है। छन्नी हिम्मत की रेखा ने बताया कि एक हफ्ते पहले टमाटर 20 रुपये में हर जगह मिल जाता था, जो अब 60-80 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में आम आदमी टमाटर कैसे खरीद सकेगा। गांधीनगर के ज्योति प्रकाश का कहना है कि उन्होंने टमाटर का इस्तेमाल करना कम कर दिया है। पहले दो किलो टमाटर हर दूसरे तीसरे दिन वह खरीद रहे थे, मगर अब किलो से ही तीन चार दिन निकालने पड़ रहे हैं। टमाटर अब सलाद में भी नहीं इस्तेमाल हो रहा है।

--------------- पहाड़ी इलाकों और श्रीनगर के टमाटर आते ही गिरेंगे दाम

नरवाल मंडी के थोक व्यापारी राज कुमार राजा का कहना है कि इस समय स्थानीय स्तर पर टमाटर की पैदावार नहीं है। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी अब टमाटर खत्म हो गया है। ऐसे में सिर्फ हिमाचल से ही 15-20 ट्रक माल नरवाल मंडी पहुंच रहा है। कम माल होने से ही दाम में तेजी है। जो सब्जियां स्थानीय स्तर पर पैदा हो रही हैं, उनके दाम ज्यादा नहीं चढ़े हैं, लेकिन जो सब्जी बाहर से आ रही है, उसके दाम बढ़े हैं। कुछ ही दिनों में जम्मू के पहाड़ी क्षेत्र से टमाटर आने लगेगा। श्रीनगर से भी टमाटर जल्द आ जाएगा। इसके बाद टमाटर की कोई कमी नहीं होगी और दाम अपने आप सामान्य हो जाएंगे।

सब्जी एक हफ्ते पहले दाम अब दाम

आलू 18-20 25-30

खीरा 25-30 35-40

भिंडी 20-25 30-35

अरवी 30-40 55-60

गोभी 35-40 50-55

करेला 25-30 35-40

लौकी 25-30 35-40

तोरी 25-30 35-40

chat bot
आपका साथी