Jammu : प्रदेश में लक्ष्य से पीछे चल रहा है टीकाकरण अभियान

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 15 जुलाई तक 18-44 वर्ष तक के आयु वर्ग में तीस फीसद टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके दस दिन बाद भी अभी तक मात्र 27 फीसद ही टीकाकरण संभव हो पाया है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:25 PM (IST)
Jammu : प्रदेश में लक्ष्य से पीछे चल रहा है टीकाकरण अभियान
18-44 वर्ष तक के आयु वर्ग में भी उपराज्यपाल द्वारा तय लक्ष्य को समय पर हासिल नहीं किया जा सका।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में जहां वैक्सीन की कमी बनी हुई है, वहीं उपराज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले लक्ष्य भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहते हैं। 18-44 वर्ष तक के आयु वर्ग में भी उपराज्यपाल द्वारा तय लक्ष्य को समय पर हासिल नहीं किया जा सका। वहीं अधिकारिक तौर पर 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में आंकड़े जारी करने से नेशनल हेल्थ मिशन भी अभी तक बच रहा है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 15 जुलाई तक 18-44 वर्ष तक के आयु वर्ग में तीस फीसद टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके दस दिन बाद भी अभी तक मात्र 27 फीसद ही टीकाकरण संभव हो पाया है। कश्मीर संभाग में एक भी जिला तीस फीसद के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया। अलबत्ता जम्मू संभाग में पांच जिलों ने जरूर लक्ष्य हासिल किया है। बांडीपोरा और पुलवामा जिले में सबसे कम 16-16 फीसद ही टीकाकरण हो पाया है।

अनंतनाग और बारामुला जिलों में भी 17-17 फीसद ही टीकाकरण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 18-44 साल तक के आयु वर्ग में टीकाकरण कम होने का एक कारण वैक्सीन की कमी भी है। यही नहीं कुछ जिलों में सरकार ने पहले से ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था लेकिन कुछ जिलों में बहुत बाद में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।

वहीं जम्मू संभाग में ऊधमपुर, रामबन और रियासी जिलों में सबसे अधिक टीकाकरण हुआ है। तीनों ही जिलों में अब तक चालीस फीसद से अधिक टीकाकरण हो चुका है। वहीं अगर लक्ष्य की बात करें तो 18-44 साल तक के आयु वर्ग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 7,69,722 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीनगर जिले में 6,22,249 लोगों का टीकाकरण होगा। इस आयु वर्ग में कुल 60,79,571 लोगों का टीकाकरण होना है।

जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण फीसद में श्रीनगर : 28 कुलगाम: 22 शोपियां : 22 बांडीपोरा : 16 अनतंनाग : 17 बारामुला : 17 कुपवाड़ा : 23 लवामा : 16 गांदरबल : 27 बडगाम : 22 जम्मू : 28 किश्तवाड़: 38 डाेडा: 23 ऊधमपुर: 43 कठुआ: 29 रामबन : 47 सांबा: 35 राजौरी: 36 पुंछ: 28 रियासी: 46

chat bot
आपका साथी