Jammu Crime News: बिजली का करंट लगाने से उत्तर प्रदेश के युवक की मौत, त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन में हुआ हादसा

शहर के त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन में रह रहे प्रवासी श्रमिक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी झुग्गी में था। मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:12 PM (IST)
Jammu Crime News: बिजली का करंट लगाने से उत्तर प्रदेश के युवक की मौत, त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन में हुआ हादसा
रीतु कुमार पुत्र बुध राम निवासी गौरखपुर, उत्तर प्रदेश इन दिनों सेक्टर 1-ए त्रिकुटा नगर में रह रहा था ।

जम्मू, जागरण संवाददाता । शहर के त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन में रह रहे प्रवासी श्रमिक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी झुग्गी में था। मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया।

यह हादसा बीते बुधवार देर रात को हुआ। 25 वर्षीय रीतु कुमार पुत्र बुध राम निवासी गौरखपुर, उत्तर प्रदेश इन दिनों सेक्टर 1-ए त्रिकुटा नगर में रह रहा था का कूलर खराब हो गया। वहां स्वयं की कूलर की मरम्मत करने लगा। इस दौरान भूलवश वह कूलर की तार को बिजली के प्लग से उतारा भूल गया। कूलर की मरम्मत के दौरान उसे जोरदार करंट लगा और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। रीतु कुमार की झुग्गी से शोर सुन कर आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने त्रिकुटा नगर पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रीतु को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। वीरवार को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को पूरा किया। मौके पर मौजूद रीतु कुमार के परिवार वालों के पुलिस ने बयान दर्ज किए।

वहीं, शहर और उसके बाहरी क्षेत्रों में जहरीला पदार्थ निगलने से दो लोगों की हालत गंभीर हो गई। दोनों को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोमाना के मढ़ में रहने वाली विवाहिता अनु देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अनु के परिवार वाले उसे उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में ले आए। उधर, भठिंडी इलाके में अब्दुल अजीज निवासी रामबन इन दिनों भठिंडी में रह रहा है ने रहस्यमय परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया। अब्दुल अजीज को भी उपचार के लिए जीएमसी में भर्ती करवाया गया। 

chat bot
आपका साथी