Union Territory Ladakh: लद्दाख में अगले साल से दूरदराज में गूंजेगी सामुदायिक रेडियो की आवाज

सामुदायिक रेडियो नेटवर्क के तहत एक सेंट्रल स्टूडियो व अछूते इलाकों तक सिग्नल पहुंचाने के लिए 48 ट्रांसमीशन स्थान बनाए जाएंगे। रेडियो संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग को लाइसेंस दिया जाएगा।ऐसे में लद्दाख के कई स्कूलों से इस रेडियो नेटवर्क के लिए आने वाले समय में ट्रांसमीशन की जाएगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:56 AM (IST)
Union Territory Ladakh: लद्दाख में अगले साल से दूरदराज में गूंजेगी सामुदायिक रेडियो की आवाज
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह स्टेशन अगले साल के आरंभ में काम करना शुरू कर दे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अगले वर्ष के आरंभ से लद्दाखी सामुदायिक रेडियो से अपनी आवाज को दूरदराज इलाकों तक पहुंचा पाएगा। समुदाय द्वारा संचालित किए जाने वाले इस रेडियो स्टेशन के माध्यम से लद्दाख में शिक्षा व संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ दूरदराज के लोगों का मनोरंजन किया जाएगा।

लद्दाख में सामुदायिक रेडियो नेटवर्क स्थापित करने का फैसला बुधवार को लेह में उपराज्यपाल के सलाहकार उमंग नरूला की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। इस दौरान बताया कि इस रेडियाे की आवाज दूरदराज तक पहुंचाने के लिए आने वाले महीनों में मजबूत नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह रेडियो मनोरंजन के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने व आपदा प्रबंधन आदि के कार्यों को भी बल देगा।

सामुदायिक रेडियो नेटवर्क के तहत एक सेंट्रल स्टूडियो व अछूते इलाकों तक सिग्नल पहुंचाने के लिए 48 ट्रांसमीशन स्थान बनाए जाएंगे। यह रेडियो संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग को लाइसेंस दिया जाएगा। ऐसे में लद्दाख के कई स्कूलों से इस रेडियो नेटवर्क के लिए आने वाले समय में ट्रांसमीशन की जाएगी। इस रेडियो प्रोजेक्ट को सूचना एंव तकनीक विभाग लद्दाख द्वारा कामयाब बनाया जाएगा। सलाहकार ने बैठक में सूचना एंव तकनीक विभाग को निर्देश दिए कि इस दिशा में जल्द कार्रवाई की जाए। इसके साथ अगले पांच सालों तक इस रेडियो नेटवर्क के प्रबंधन व इसे बेहतर तरीके से संचालित करने की मजबूत व्यवस्था भी बनाई जाए।

बैठक में सलाहकार को बताया गया कि रेडियो नेटवर्क बनाने के लिए जल्द कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को अगले छह महीने में पूरा करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह स्टेशन अगले साल के आरंभ में काम करना शुरू कर दे। 

chat bot
आपका साथी