गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी मीरां साहिब क्षेत्र के सिबल कैंप में शुक्रवार को बसपा के वरिष्ठ नेता सरदार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:00 AM (IST)
गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाने पर जताया रोष
गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : क्षेत्र के सिबल कैंप में शुक्रवार को बसपा के वरिष्ठ नेता सरदार राजा सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये वृद्धि करने पर रोष जताया गया। राजा सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है। पेट्रोल सौ रुपये के करीब पहुंच गया है। इस माह केंद्र सरकार ने दो बार रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले जनता को अच्छे दिन लाने का भरोसा दिया था, लेकिन देश के इतिहास में इस सरकार ने जितनी तेजी से पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं, उतना किसी सरकार ने नहीं किया है। महंगाई बहुत ज्यादा होने से पहले ही आम जनता परेशान थी, उस पर आए दिन पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें बढ़ाने से आम लोगों का दिवाला निकाल रहा है।

उन्होंने जम्मू कश्मीर में प्रापर्टी टैक्स लगाने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा लोगों को हिदू-मुसलमान, अगड़ा-पिछड़ा में बांटकर पूंजीपतियों के हक में फैसले ले रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि महंगाई के खिलाफ जब तक हम एक आम इंसान के नजरिये से नहीं सोचना शुरू करेंगे, तब तक कोई बड़ा आंदोलन सफल नहीं हो सकता है। टोल टैक्स, रोड टैक्स, वाटर टैक्स के साथ बिजली के बिल में भी वृद्धि की गई है। अब समय आ गया है कि पूरे देश का आवाम इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। बसपा कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में पीछे नहीं हटेंगे। अगर सरकार ने जल्द महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो बसपा कार्यकर्ता इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में हरबंस सिंह, अमरजीत सिंह, तिलकराज, रमेश कुमार, संतोष कुमार, सुरजीत सिंह, अमरीक सिंह, मोहनलाल, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी