Jammu : शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत

पुलिस के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाला 18 वर्षीय खेंतर कुमार मौजूदा समय में जानीपुर कालोनी में ही रह रहा था। वह डीएल फास्ट फूड में काम कर करता था लेकिन शनिवार को वह वहां पर अचेत अवस्था में मिला।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:55 PM (IST)
Jammu : शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत
फास्ट फूड की दुकान में काम करने वाले कर्मी सहित दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के जानीपुर इलाके में चल रहे फास्ट फूड की दुकान में काम करने वाले कर्मी सहित दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फास्ट फूड कार्नर में काम करने वाला युवक अपने कार्यस्थल पर ही अचेत अवस्था में मिला था, जबकि दूसरा युवक शहर के उदयवाला इलाके में पेट्रोल पंप के पास बेहोशी की हालत में मिला। दोनों को जब जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाला 18 वर्षीय खेंतर कुमार मौजूदा समय में जानीपुर कालोनी में ही रह रहा था। वह डीएल फास्ट फूड में काम कर करता था, लेकिन शनिवार को वह वहां पर अचेत अवस्था में मिला। हालांकि उसे उठाकर जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया और पाेस्टमार्टम के लिए उसे जीएमसी के शवगृह में रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा।

उधर, शहर के उदयवाला इलाके में पेट्रोल पंप के पास भी 22 वर्षीय युवक जोगिंद्र लाल पुत्र मदन लाल निवासी उदयवाला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। युवक को अचेत अवस्था में पड़े देख पाटा चुंगी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर उसे भी डाक्टरों ने मृत करार दे दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे उसके परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दाेनों मामलों मे केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी