Infiltration in Kashmir: नौगाम में घुसपैठ करते दो आतंकी मारे गए, तलाशी अभियान जारी

सूर्याेदय हाेते ही जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें वहां गाेलियाें से छलनी दो आतंकियाें के शव और उनके हथियार मिले।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:49 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:55 PM (IST)
Infiltration in Kashmir: नौगाम में घुसपैठ करते दो आतंकी मारे गए, तलाशी अभियान जारी
Infiltration in Kashmir: नौगाम में घुसपैठ करते दो आतंकी मारे गए, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर, राज्य ब्यूराे। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे हंदवाड़ा( कुपवाड़ा) के नौगाम सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, जवानों ने मुठभेड़स्थल के आस पास के इलाके में कुछ और घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए दाेनाें घुसपैठिए पाकिस्तानी मूल के लश्कर के आतंकी बताए जा रहे हैं।

यहां मिली जानकारी के अनुसार,गुलाम कश्मीर की तरफ से आतंकियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास किएजाने की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एलओसी के अग्रिम हिस्सों में चौकसी को बढ़ाते हुए सभी नाका पार्टियों काे सचेत किया गया था। नौगाम सेक्टर में तूतमार गली इलाके में तैनात जवानों के एक दस्ते ने आज तड़के स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को गुलाम कश्मीर की तरफ से आते देखा। जवानों ने उनकी हरकतों पर नजर रखते हुए आस-पास की चौकियों को भी सूचित कर दिया।

आतंकी जैसे ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय इलाके में दाखिल होने लगे, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा। घुसपैठियों ने खुद को फंसते देख वापस भागने का प्रयास किया। उन्हाेंने जवानाें को अपने पीछे आने से रोकने के लिए उन पर फायरिंग भी की। जवानों ने भी इस पर जवाबी फायर किया। करीब एक घंटे तक दाेनों तरफ से गाेली चली। इसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग बदं हो गई।

सूर्याेदय हाेते ही जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें वहां गाेलियाें से छलनी दो आतंकियाें के शव और उनके हथियार मिले। जवानों ने शव व उनका साजो सामान अपने कब्जे में ले लिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दो घुसपैठिए मारे गए है। उनकी पहचान नहीं हो पायी है, लेकिन वह लश्कर-ए-तैयबा से जुडे हो सकते हैं। मुठभेड़स्थल पर एक जगह खून के धब्बे भी मिले हैं जो गुलाम कश्मीर की तरफ जा रहे हैं। इनके आधार पर कहा जा सकता है कि मारे गए आतंकियों के कुछ साथी जख्मी भी हुए हैं और वह वापस भाग गए हैं या फिर वहीं कहीं आस-पास ही छिपे हो सकते हैं। इसलिए एहतियात क तौर पर तूतमार गली में तलाशी अभियान को जारी रखा गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

chat bot
आपका साथी