Militant Attack in Srinagar : श्रीनगर के खानयार में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, पुलिस कर्मी सहित दो जख्मी

मंगलवार शाम को पुलिस की एक पार्टी रुटीन गश्ती के दौरान श्रीनगर में खानयार इलाके से गुजर रही थी। तभी पहले से घात लगाए आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। जब तक पुलिस कर्मी मोर्चा संभालते तक तक हमलावर फरार हो गए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:52 PM (IST)
Militant Attack in Srinagar : श्रीनगर के खानयार में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, पुलिस कर्मी सहित दो जख्मी
खानयार में मंगलवार शाम को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

जेएनएन, श्रीनगर : श्रीनगर के खानयार में मंगलवार शाम को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस कर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों में स्थानीय नागरिक श्रीनगर के नौशेरा निवासी इश्तियाक अहमद और पुलिस कर्मी अब्दुल वाहिद शामिल हैं। घायल इश्तियाक अहमद को तुरंत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे बोन एंड ज्वाइंट हास्पिटल रेफर कर दिया गया है। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हमलेे के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है। हालांकि अभी हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को पुलिस की एक पार्टी रुटीन पेट्रोलिंग के दौरान श्रीनगर में खानयार इलाके से गुजर रही थी। तभी पहले से घात लगाए आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। जब तक पुलिस कर्मी मोर्चा संभालते तक तक हमलावर फरार हो गए। इस हमले में घायल पुलिस कर्मी और एक नागरिक को अस्पताल पहुंचाया गया और हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।

पहले इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर आ रही थी। हालांकि बाद में पुलिस ने एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक के घायल होने की पुष्टि की।लेकिन हमलावरों के बारे में अभी पता नहीं चला है। किसी आतंकी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस के मुताबिक हमलावर अभी इसी इलाके में कहीं पनाह लिए हुए हैं। घेरा मजबूत किया गया है। उनके बच निकलने की संभावना कम ही है। बहरहाल, खानयार में हुए आतंकी हमले से वहां अफरातफरी मच गई।

chat bot
आपका साथी