घो मन्हासा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झड़प, छह घायल

जागरण संवाददाता जम्मू दोमाना थाना अंतर्गत घो मन्हासा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:00 AM (IST)
घो मन्हासा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झड़प, छह घायल
घो मन्हासा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झड़प, छह घायल

जागरण संवाददाता, जम्मू : दोमाना थाना अंतर्गत घो मन्हासा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झड़प हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। झड़प के बाद से इलाके में तनाव है। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात की गई है, ताकि वहां फिर से झड़प नहीं हो पाए। वहीं, पुलिस ने इलाके का माहौल सामान्य करने के लिए दोनों गुटों के सदस्यों से बैठक कर उनको समझाने का प्रयास किया। एसडीपीओ दोमाना कौशिन कौल ने बताया कि इस मामले में दोमाना पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों पक्षों के आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात राहुल शर्मा निवासी नगरोटा घो-मनासा ने पुलिस को फोन कर सूचित किया कि उनके रिश्तेदार विशाल शर्मा, सुनील शर्मा और विशाल शर्मा गांव के एक मैदान में बैठे हुए थे कि इस दौरान मैदान से सटे घर से सुनील कुमार, तरसेम कुमार और सुराग कुमार अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए। आरोपितों ने इस दौरान उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस वारदात में तीन युवक घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही जिन युवकों पर हमला हुआ था, उनके परिवार के सदस्य आरोपितों के घर पर जबरन घुस आए और वहां उन्हें जो भी मिला उसे जमकर पीटा। वीरवार सुबह जब दूसरे पक्ष के लोग घर में हुए हमले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए दोमाना पुलिस थाने में पहुंचे तो एक बार फिर से रात में घर के अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने वाले उनके घर में घुस गए और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। दोनों गुटों में तीसरी बार झड़प होने के बाद घो मन्हासा में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। एसपी रूरल संजय शर्मा, एसडीपीओ दोमाना कौशिन कौल, एसएचओ दोमाना महेश शर्मा गांव में पहुंचे और स्थानीय सरपंच, पंच और गणमान्य लोगों के साथ दोनों गुटों के सदस्यों की बैठक करवाई, ताकि फिर से उनमें विवाद नहीं हो।

chat bot
आपका साथी