लुधियाना के बिल्डर का अपहरण करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के होटल रमाडा में छह दिन पूर्व हुए अपहरण के मामले में नवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 07:39 AM (IST)
लुधियाना के बिल्डर का अपहरण करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
लुधियाना के बिल्डर का अपहरण करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जम्मू: शहर के होटल रमाडा में छह दिन पूर्व हुए अपहरण के मामले में नवाबाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से फिरौती के 50 हजार रुपये व बंदूक भी बरामद कर ली है। आरोपितों की पहचान बावा टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक बलबीर सिंह व उसके सहयोगी गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।

केस के मुताबिक लुधियाना निवासी सन्नी गिल ने 14 अगस्त को नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने रियल एस्टेट बिजनेस के चलते जम्मू पहुंचा था और ज्यूल क्षेत्र के पास स्थित होटल रमाडा में रुका था। 13 अगस्त की रात आरोपितों ने उसका बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसे कैंप गोल गुजराल की अमर कॉलोनी ले गए। वहां उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की। आरोपितों ने उसके पास पड़े 50 हजार रुपये भी छीन लिए और धमकी दी कि अगर वह दस लाख रुपये नहीं देगा, तो उसे जान से मार देंगे। सन्नी गिल ने बताया कि उसी रात वह किसी तरह मकान की पहली मंजिल से कूदकर भागने में सफल रहा। सन्नी गिल की शिकायत पर नवाबाद थाने के एसएचओ दीपक जसरोटिया ने सबइंस्पेक्टर कालीचरण के साथ मिलकर बलबीर सिंह निवासी अमर कॉलोनी व गुरदीप सिंह निवासी अमन विहार, मुंशीचक कैंप गोल गुजराल रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से इनोवा कार भी बरामद की, जिसमें सन्नी गिल का अपहरण किया गया था। इसके अलावा उनके कब्जे से फिरौती में लिए गए 50 हजार, एक बंदूक व पांच गोलियां भी पुलिस ने बरामद की हैं। बलबीर सिंह के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस को उम्मीद है कि अपहरण के इस मामले में कुछ और लोग भी पकड़ में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी