हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के क्लीनर की मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के क्लीनर की मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:07 AM (IST)
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के क्लीनर की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के क्लीनर की मौत

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा के मानसर मोड़ पर खड़े ट्रक के क्लीनर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक के ऊपर क्लीनर चढ़ा तो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रईस अहमद (20) निवासी बनिहाल के रूप में हुई है। शव को जिला अस्पताल सांबा लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। विदित रहे कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणधीन कार्य के चलते हर तीसरे दिन कश्मीर की ओर जाने वाले ट्रकों को सांबा में रोक दिया जाता है। यह ट्रक मानसर मोड़ से लेकर नड तक सड़क के किनारे पर लगा दिए जाते हैं। जब भी कश्मीर जाने वाला रास्ता खुलता है तो फिर उन्हें यहां से आगे के लिए छोड़ा जाता है। ऐसे ही मानसर मोड़ में खड़े ट्रक के पास से हाई टेंशन तार गुजर रहा थी कि ट्रक का क्लीनर उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी