हवन यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, जम्मू : पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले व पुलवामा मुठभेड़ म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 03:04 AM (IST)
हवन यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि
हवन यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, जम्मू : पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले व पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि देने व उनकी आत्मा की शांति के लिए मंगलवार की सुबह पुराने शहर के पीर मिट्ठा इलाके में क्षेत्रीय महिलाओं की ओर से हवन-यज्ञ किया गया। पीर मिट्ठा मंदिर में एकत्रित हुई क्षेत्रीय महिलाओं ने इस मौके पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय निवासी अनीता शर्मा, कमला देवी, प्रेम लता, रजनी, कांता देवी व मीनू ने इस मौके पर शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि आज पूरे देश की माताओं को अपने इन वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। अनीता शर्मा व कमला देवी ने कहा कि वो माताएं महान हैं, जिन्होंने अपने जवान बेटों को सरहदों की रक्षा करने व देश के भीतर रहने वाले राष्ट्र विरोधियों व आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करने की अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर आए दिन होने वाले इन आतंकवादी हमलों से तंग आ चुका है। आए दिन कहीं न कहीं पर किसी मां का जवान बेटा शहीद हो रहा है। ऐसे में केन्द्र सरकार को कश्मीर में विशेष अभियान चलाकर आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को भी सलाखों के पीछे डालना चाहिए जो राज्य में अलगाववाद व आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। जम्मू में राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते इन महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग जम्मू का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी