Jammu Kashmir: ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकलीन हड़ताल स्थगित, यात्री किराया बढ़ाने को लेकर कल दोपहर 12 बजे नागरिक सचिवालय में होगी बैठक

सरकार से यात्री किरायों में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले के उपरांत ट्रांसपोर्टरों ने यात्री किरायों सहित अन्य मांगों के समर्थन में 24 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है।24 फरवरी को दोपहर 12 बजे नागरिक सचिवालय में बैठक

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:00 PM (IST)
Jammu Kashmir: ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकलीन हड़ताल स्थगित, यात्री किराया बढ़ाने को लेकर कल दोपहर 12 बजे नागरिक सचिवालय में होगी बैठक
24 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। सरकार से यात्री किरायों में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले के उपरांत ट्रांसपोर्टरों ने यात्री किरायों सहित अन्य मांगों के समर्थन में 24 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों ने साफ किया कि अगर 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे नागरिक सचिवालय में होने वाली बैठक में यात्री किरायों की समीक्षा उनकी मांग के अनुरूप नहीं की गई तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया जाएगा। 

ल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आज सरकार के साथ दो बार वार्ताओं का दौरा हुआ। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें ट्रांसपोर्टरों ने 28 फरवरी तक हड़ताल को स्थगित करने के लिए कहा गया। ट्रांसपोर्टरों का प्रतिनिधित्व कर रहे मिनी बस वर्कर्स यूनियन के प्रधान विजय सिंह चिब ने साफ किया कि यात्री किरायों में बढ़ोतरी किए बिना हड़ताल समाप्त नहीं होगी। बैठक बेनतीजा रही। शाम को निर्वाचन आयोग के कार्यालय में ट्रांसपोर्ट सचिव हृदेश कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। इसमें हृदेश कुमार ने ट्रांसपोर्टरों को कहा कि बुधवार दोपहर 12 बजे नागरिक सचिवालय में फेयर स्टैडिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें यात्री किरायों में बढ़ोतरी किए जाने संबंधी समीक्षा की जाएगी। ट्रांसपोर्टरों ने साफ किया कि कम से कम 15 से 20 प्रतिशत के बीच यात्री किरायों में वृद्धि की जानी चाहिए। अगर इससे कम वृद्धि का एलान सरकार द्वारा कल किया गया तो फिर 25 फरवरी से ट्रांसपोर्टर अनिश्चतिकालीन हड़़ताल पर चले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी