ट्रांसफार्मर जनता को किया समर्पित

संवाद सहयोगी आरएसपुरा आरएसपुरा ब्लाक की बासपुर पंचायत के सरपंच सुखदेव सिंह ने बेरा गां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:22 AM (IST)
ट्रांसफार्मर जनता को किया समर्पित
ट्रांसफार्मर जनता को किया समर्पित

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा: आरएसपुरा ब्लाक की बासपुर पंचायत के सरपंच सुखदेव सिंह ने बेरा गांव में लगे बिजली के 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर का शनिवार को उद्घाटन किया। सरपंच ने कहा कि गांव में 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लोगों को बिजली समस्या से राहत मिलेगी, खासकर क्षेत्र के किसानों को धान की रोपाई करते समय बिजली समस्या दूर हुई है। उन्होंने बताया कि लोग लगातार मांग कर रहे थे कि बिजली समस्या को दूर करने के लिए गांव में नया बिजली ट्रांसफार्मर लगे इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या को उनके समक्ष रखा और आज नया ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है। इस मौके पर पंचायत की पूर्व नायब सरपंच विजय कुमारी, श्याम लाल, सुखदेव सिंह सहित आदि लोग भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। सरपंच ने शुरू करवाया गली का निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, विजयपुर/रामगढ़ : क्षेत्र की पंचायत चक सलारिया के सरपंच विजय कुमार बावा ने विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए कहा कि चक सलारिया और गांव करालियां में मनरेगा के तहत गली का निर्माण कार्य शुरू करवाया। सरपंच विजय कुमार ने बताया कि इस काम अंजाम तक पहुंचाने के लिए पांच लाख रुपये की लागत खर्च होगी। उन्होंने कहा कि कहा कि सलारिया को वह जिले की सबसे अव्वल पंचायत बनाना चाहते हैं इसलिए पंचायत में और भी विकास कार्यों की जल्द शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच के साथ नायब सरपंच और पंच भी मौजूद थे। इस मौके पर ग्रामीणों का कहना था कि इससे आम लोगों को अब सुविधा मिलेगी। समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी