जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 25 अधिकारियों के तबादले

प्रदेश प्रशासन में वीरवार को एक बार फिर से फेरबदल किया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 25 अधिकारियों का तबादला किया गया है।आदेश के अनुसार रूकसाना गनी को जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:25 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 25 अधिकारियों के तबादले
अमित शर्मा को जेकेइजीए का सीईओ नियुक्त किया गया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । प्रदेश प्रशासन में वीरवार को एक बार फिर से फेरबदल किया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 25 अधिकारियों का तबादला किया गया है।

आदेश के अनुसार रूकसाना गनी को जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। अभी तक यह प्रभार सरिता चौहान के पास था। वहीं रेहाना बातूल को जन शिकायत विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक यह प्रभार सिमरनदीप सिंह के पास था। अमित शर्मा को जेकेइजीए का सीईओ नियुक्त किया गया है। इस विभाग का प्रभार भी अभी तक सिमरनदीप सिंह के पास था।

इसके अलावा नाजिम अली खान को कौशल विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है जबकि नरेंद्र सिंह बाली को वन विभाग का सचिव, माजिद खलील अहमद को लीगल मीट्रालोजी विभाग का कंट्रोलर, मोहम्मद अकबर वानी को जेएंडके केबल कार कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक, रिफ्त आरिफ को ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग का सचिव, शेख अरशद अयूब को इंस्पेक्टर जनरल आफ रजिस्ट्रेशन नियुक्त किया गया है।

वहीं फारकू अहमद शाह को आवास एवं शहरी विकास विभाग का सचिव, कुसुम बडयाल को उद्वोग एवं वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव, मोहम्मद हारूण को अगली नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग में भेजा गया है। सज्जाद अहमद गनई को भी अगली नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग में भेजा गया है।

सूरत सिंह को जेकेईडीआई का कार्यकारी निदेशक, सुदर्शन कुमार को डायरेक्टर कौशल विकास जेएंडके, अशोक कुमार पंडिता को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त रामबन, चौधरी मोहम्मद राशीद को बागवानी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

वहीं राजिंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त रामबन, भरत सिंह कासे एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्सिस, अब्दुल सत्तार को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त पुंछ, अब्दुल अजीज शेख को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त पुलवामा, अमरजीत सिंह को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर जम्मू, मुश्ताक अहमद को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शोपियां, इनाम-उल-हक सिद्धिकी को संयुक्त निदेशक सूचना विभाग नियुक्त किया गया है।

यही नही अब्दुल सतार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रियासी और परवेज अहमद नायक को एसडीएम चिन्नैी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हशमत अली खान और एजाज अहमद भट को सुपर टाइम स्केल दिया गया है।

chat bot
आपका साथी