Wetland in Jammu: बर्ड फ्लू की सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रवासी पक्षियों को देखने आने लगे पर्यटक, रोजाना घराना पहुंच रहे 500 से ज्यादा सैलानी

यहां पहुंचे प्रवासी पक्षियों के सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर सैलानी पक्षियों को देखने के लिए घराना पहुंचने लगे हैं। रोजाना 500 से ज्यादा सैलानी पक्षियों को देखने के लिए आ रहे हैं। इस समय ठंड तो है लेकिन धूप भी निकल रही है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:58 PM (IST)
Wetland in Jammu: बर्ड फ्लू की सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रवासी पक्षियों को देखने आने लगे पर्यटक, रोजाना घराना पहुंच रहे 500 से ज्यादा सैलानी
रोजाना 500 से ज्यादा सैलानी पक्षियों को देखने के लिए घराना आ रहे हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता : पिछले दिनों हिमाचल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर में भी दहशत बढ़ गई थी, क्योंकि वहां से प्रवासी पक्षी घराना वेटलैंड में भी आते हैं। ऐसे में घराना वेटलैंड में पर्यटक नहीं जा रहे थे। यहां पहुंचे प्रवासी पक्षियों के सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर सैलानी पक्षियों को देखने के लिए घराना पहुंचने लगे हैं। रोजाना 500 से ज्यादा सैलानी पक्षियों को देखने के लिए आ रहे हैं। 

इस समय ठंड तो है, लेकिन धूप भी निकल रही है। दोपहर में मौसम अच्छा रहता है और खुले आसमान के नीचे धूप में पक्षियों को देखना बहुत सुखद लगता है। ऐसे में इस मौसम में घूमने फिरने वाले लोग घराना घूमने पहुंच रहे हैं। घराना वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय रंग-बिरंगे पक्षी भी रहते हैं। उन्हें भी सैलानी खूब पसंद करते हैं। गुजरात से आई रितिका महाराष्ट्र में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, लेकिन वे प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए अकेले ही घराना पहुंच गईं। गुजरात में भी पक्षी बिहार हैं और वह वहां जाती रहती हैं, लेकिन घराना में आकर उनको ज्यादा अच्छा लगा

वह कहती हैं कि हरे भरे खेतों के बीच पक्षी विहार का नजारा अद्भुत है। भारत-पाक सीमा से सटा यह इलाका उनको काफी पसंद आया। वहीं, त्रिपुरा का एक परिवार भी घराना वेटलैंड में पक्षियों को देखने पहुंचा था। एक पक्षी प्रेमी अशोक कुमार ने बताया कि पहले जनवरी माह के बाद लोगों का घराना वेटलैंड पर आने का सिलसिला थम जाता था, लेकिन अब लोग मार्च माह तक आते ही रहते हैं। घराना एक पर्यटन केंद्र में बदल चुका है। ऐसे में सरकार को इसे विकसित करने पर जोर देना चाहिए। वेटलैंड क्षेत्र में पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी है। प्रशासन को चाहिए कि वेटलैंड में जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाए।

chat bot
आपका साथी