Jammu Kashmir: आज चुनी जाएगी फेडरेशन आफ रिटेलर्स एसोसिएशन की नई टीम

चुनाव आयुक्त दीप चंद जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रधान समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन होगा। एसोसिएशन का इतिहास रहा है कि इसमें टीम के चयन को लेकर कभी मतदान नहीं हुआ ऐसी पूरी संभावना है कि रविवार को भी सर्वसम्मति से टीम का चयन होगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:39 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:40 AM (IST)
Jammu Kashmir: आज चुनी जाएगी फेडरेशन आफ रिटेलर्स एसोसिएशन की नई टीम
ऐसी पूरी संभावना है कि रविवार को भी सर्वसम्मति से टीम का चयन होगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू संभाग के खुदरा व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन आफ रिटेलर्स एसोसिएशन की नई टीम का रविवार को चयन होगा। एसोसिएशन की रविवार को चुनाव बैठक है।

चुनाव आयुक्त दीप चंद जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रधान समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन होगा। एसोसिएशन का इतिहास रहा है कि इसमें टीम के चयन को लेकर कभी मतदान नहीं हुआ और ऐसी पूरी संभावना है कि रविवार को भी सर्वसम्मति से टीम का चयन होगा। बैठक की शुरूआत में मौजूदा प्रधान यशपाल गुप्ता पिछली रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके पश्चात 31 मार्च 2021 के खातों को पेश किया जाएगा और उसके बाद चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी। ऐसी उम्मीद है कि दोपहर तक नई टीम घोषित हाेगी।

नेशनल डेकोरेटर्स ने मनाई दूसरी वर्षगांठ

जम्मू: तालाब तिल्लो के कमला पैलेस रोड स्थित स्लीपवैल के एक्सक्यूजिव स्टोर नेशनल डेकोरेटर्स ने शनिवार को अपनी दूसरी वर्षगांठ बनाई। अतुल चोपड़ा के इस शोरूम की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व मंत्री सत शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा वार्ड नंबर 40 की कारपोरेटर नीलम नरगोत्रा, वार्ड नंबर 41 के कारपोरेटर संजय बड़ू, भाजपा प्रदेश मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा, जिला प्रधान मुनीश खजूरिया, मंडल प्रधान केशव चोपड़ा, जयदीप संब्याल, राजेश गुप्ता, परवीन घई, अशोक सिंह वजीर, परवीन शर्मा, सुमित महाजन, पवन तलवार, पुनीत कपूर, राकेश शर्मा, वैभव मट्टू, विशाल सेठी व अनुज सोनी समेत अतुल चोपड़ा के पिता एसके चोपड़ा व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर में 65 हजार लोगों ने ली दूसरी डोज

जम्मू-कश्मीर में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने के बाद अब दूसरी डोज लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 65,092 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसके अलावा 19,876 लोगों ने पहली डोज ली। इन्हें मिलाकर अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़ 36 लाख पचास हजार से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर के 17 जिलों के सौ फीसद लोगों ने पहली डोज ली है। इसी तरह कुपवाड़ा 97.71 फीसद, ऊधमपुर 97.74 फीसद और किश्तवाड़ 83.39 फीसद लोगों ने पहली डोज ली है। -

chat bot
आपका साथी