रेल और सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान

जम्मू रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की पहचान 35 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मिट्ठु निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। वह रेलवे स्टेशन के पास मराठी मोहल्ला में रह रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:51 AM (IST)
रेल और सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान
रेल और सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान

जागरण संवाददाता, जम्मू: रेल और सड़क हादसों में शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जम्मू रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की पहचान 35 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मिट्ठु निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। वह रेलवे स्टेशन के पास मराठी मोहल्ला में रह रहा था।

युवक रेलवे स्टेशन के पास ही मालवा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले के बाद जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे जीएमसी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, शहर के सतवारी चौक और मुट्ठी में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सतवारी चौक में सेना के वाहन व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में 58 वर्षीय शिव दयाल पुत्र इशर दास निवासी आरएसपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए पुलिस ने जीएमसी पहुंचाया लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उधर मुट्ठी में भी बस की चपेट में आने से एक पचास वर्षीय राहगीर की मौत हो गई। पुलिस उस व्यक्ति के शव को पहचान के लिए जीएमसी के शवगृह में रखवा उसके परिवार वालों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी घायल, जीएमसी रेफर

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : कस्बे के बाजार में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक व उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई है। कार चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र मंगतराम व उसकी पत्नी मनू देवी बाजार से अपने घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस नाका लगा होने से हादसे के तुरंत बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और दोनों घायलों को कार में से निकालकर आरएसपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने दोनों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी