बिश्नाह में मिले तीन कोविड-19 संक्रमित लोग

संवाद सहयोगी बिश्नाह कस्बे में लगातार हो रहे कोरोना टेस्ट से संक्रमित लोगों की गिनती बढ़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:52 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:52 AM (IST)
बिश्नाह में मिले तीन कोविड-19 संक्रमित लोग
बिश्नाह में मिले तीन कोविड-19 संक्रमित लोग

संवाद सहयोगी, बिश्नाह: कस्बे में लगातार हो रहे कोरोना टेस्ट से संक्रमित लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल व बिश्नाह के मुख्य बाजार से चालीस लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि टेस्ट लगातार जारी हैं। इसलिए बीएमओ बिश्नाह राकेश मगोत्रा ने लोगों से कहा है कि प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें। अकारण जगह-जगह न घूमें, मुंह पर मास्क लगाएं, साबुन से बार-बार हाथ धोएं और शारीरिक दूरी बनाए रखें। इस टीम में नोडल ऑफिसर विजय कुमार, कोविड-19 सुवरवाइजर सुरजीत कुमार, नारायण दत्त शर्मा, सतीश भारती आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी