लद्दाख में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को तीन और मरीजों की मौत हरे गई जबकि 73 नए मामले आए। इसके साथ ही अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 71 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 5913 हाे गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:22 PM (IST)
लद्दाख में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत
लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मरने वाले तीनों मरीज लेह के हैं

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को तीन और मरीजों की मौत हरे गई जबकि 73 नए मामले आए। इसके साथ ही अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 71 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 5,913 हाे गई।

लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मरने वाले तीनों मरीज लेह के हैं। इससे लेह जिले में अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य 38 मौतें कारगिल जिले में हुई हैं। रविवार को संक्रमित हुए 73 मरीजों में 65 लेह से और आठ कारगिल से हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 68 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी हो गई। इनमें 61 लेह और सात कारगिल के हैं। अभी तकस्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 5052 हो गई है। अब केंद्र शासित लद्दाख में 790 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें 651 लेह और 139 कारगिल के हैं। 

इसी बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हजार के पार कर गई है। गत शनिवार को 577 और लोगों के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 91,329 लोग संक्रमित हो चुके हैं। छह और मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1430 हो गया है। 733 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और अब तक 82,329 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई है।

शनिवार देर शाम तक प्रदेश में छह मरीजों की मौत हो चुकी थी। इनमें से तीन जम्मू और तीन कश्मीर से थे। जम्मू में दो और डोडा में एक मरीज की जान गई। वहीं दो श्रीनगर और एक मरीज की मौत अनंतनाग में हुई थी। कुल मिलाकर अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 344 मौत हो चुकी है जबकि जम्मू जिले में भी 248 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी