जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का तीसरा दिन, जूनियर-सीनियर वर्ग में दमदार मुकाबले हुए

डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा परेड में प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेशनल मजदूर कांफ्रेंस के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री मुख्य अतिथि व आरडब्ल्यूए दिल्ली के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ विशेष अतिथि थे। प्रतियोगिता के मुकाबले युवा सेवा एवं खेल विभाग में कार्यरत फिजिकल एजूकेशन टीचर अतुल पंगोत्रा की देखरेख में हो रहे हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:08 PM (IST)
जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का तीसरा दिन, जूनियर-सीनियर वर्ग में दमदार मुकाबले हुए
जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने के प्रयास में खिलाड़ी।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान से आयोजित चार दिवसीय जम्मू जिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले हुए। इसमें खिलाड़ियों के बीच विभिन्न भार वर्गों में दमदार मुकाबले देखने को मिले।

डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा परेड में प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेशनल मजदूर कांफ्रेंस के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री मुख्य अतिथि व आरडब्ल्यूए दिल्ली के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ विशेष अतिथि थे। प्रतियोगिता के मुकाबले युवा सेवा एवं खेल विभाग में कार्यरत फिजिकल एजूकेशन टीचर अतुल पंगोत्रा की देखरेख में हो रहे हैं। प्रतियोगिता में एआइटीए छन्नी हिम्मत, एआइटीए आरएसपुरा, बाल आश्रम ताइक्वांडो क्लब, बीस्ट क्राउन एकेडमी, जम्मू संस्कृति स्कूल, जेके पब्लिक स्कूल, खेल गांव नगरोटा, महादेव ताइक्वांडो क्लब, नारी निकेतन और वीएओटी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

आज जूनियर एवं सीनियर वर्ग में लड़कों एवं लड़कियों के वर्ग में एआइटीए छन्नी हिम्मत के सोहम शर्मा, जम्मू संस्कृति स्कूल के सुमति कुमार, एआइटीए आरएसपुरा के हर्ष शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। एआइटीए छन्नी हिम्मत के पारस, एआइटीए छन्नी हिम्मत कुशाग्र शर्मा,एआइटीए छन्नी हिम्मत वैभव अबरोल, एआइटीए आरएसपुरा के तरुण शर्मा, एआइटीए छन्नी हिम्मत के आनंदित पाधा, एआइटीए छन्नी हिम्मत के कार्तिक शर्मा, महादेव ताइक्वांडो क्लब की कोमल महादेव, खेल गांव नगरोटा की अंजलि रानी ने स्वर्ण पदक हासिल किए। सोनालिका चौधरी, कृति जम्वाल, नेहा भगत, अमन दीप, अभिराग भारती, मोनीश कुमार, अजय कुमार, नारायण शर्मा, तरुण शर्मा, अतुल मन्हास, छलवी सैनी, सिया सैनी और खुशी जम्वाल ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी