ट्यूबवेल खराब होने से रोजाना नहीं होती पानी की सप्लाई

मीरां साहिब लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए जलशक्ति विभाग की ओर से गांव सिबल ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:20 AM (IST)
ट्यूबवेल खराब होने से रोजाना नहीं होती पानी की सप्लाई
ट्यूबवेल खराब होने से रोजाना नहीं होती पानी की सप्लाई

मीरां साहिब : लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए जलशक्ति विभाग की ओर से गांव सिबल टेकरी में स्थापित किए गए ट्यूबवेल से लोगों को रोज पानी सप्लाई नहीं होती है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए दरबदर होना पड़ता है। ट्यूबवेल से करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को पानी की सप्लाई दी जाती है। स्थानीय लोगों राकेश कुमार, फोरमैन राजेश कुमार, सुरजीत सिंह, केवल कुमार, रतनलाल और चंपा देवी आदि का कहना है कि विभाग ट्यूबवेल से सप्ताह में केवल दो या तीन बार ही पानी सप्लाई करता है, जिसके चलते उन्हें पानी की किल्लत से का सामना करना पड़ता है। लिहाजा उनकी मांग है कि हर रोज ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होनी चाहिए। इस संबंध में जलशक्ति विभाग के एईई सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव सिबल टेकरी स्थित ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी के कारण पानी की बराबर सप्लाई पर असर पड़ता है। नजदीक के गांव मक्खनपुर स्थित ट्यूबवेल से लोगों को सप्ताह में दो से तीन बार पानी की सप्लाई की जाती है। जैसे ही सिंबल टेकरी का ट्यूबवेल ठीक हो जाएगा, पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

लोगों का कहना है कि उक्त ट्यूबवेल में महीने में अनेक बार तकनीकी खराबी आ जाती है, जिसके चलते उन्हें ट्यूबवेल का पानी बराबर नहीं मिलता। कभी मोटर जल जाती है तो कभी दूसरा फॉल्ट आ जाता है जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है। इसी तरह सुखवंत सिंह, साईं दास, देवाराम और अजय कुमार आदि के अनुसार पानी की रोज सप्लाई की मांग को लेकर वह विभाग अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, मगर इसके बावजूद भी उन्हें रोज पानी की सप्लाई नहीं मिल रहा। हालांकि वह किराया भी बराबर देते हैं। लोगों ने कहा कि अगर उन्हें रोज पानी नहीं मिलता है तो ट्यूबवेल का क्या फायदा है, इसलिए अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी