कोरोना का टीका ना लगवाने वाले ट्रैफिक कर्मियों का वेतन होगा बंद, अब तक 90% का हुआ टीकाकरण

Corona Vaccination in Jammu ट्रैफिक कर्मियों को यह भी कहा है कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद कुछ देर तक परिवार से अलग रह कर अपनी साफ-सफाई को सुनिश्चित करें। घर जाकर सीधे बच्चों यहां परिवार संपर्क में ना आए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:26 PM (IST)
कोरोना का टीका ना लगवाने वाले ट्रैफिक कर्मियों का वेतन होगा बंद, अब तक 90% का हुआ टीकाकरण
ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी को अंजाम देने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता: तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए ट्रैफिक अधिकारियों ने जवानों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगने वाले टीके को अनिवार्य कर दिया है। सभी ट्रैफिक कर्मियों को टीका लगवाने के बाद उसका सर्टिफिकेट को एसएसपी ट्रैफिक के कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया है।

जिन ट्रैफिक कर्मियों का इस माह तक टीकाकरण पूरा नहीं होगा का वेतन भी रोका जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस जम्मू के अधिकारियों ने यह है यह कदम जवानों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए उठाया है। दरअसल शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मी सीधे लोगों के संपर्क में रहते हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ ट्रैफिक कर्मी लोगों को नियमों के पालन बारे जागरूक भी करते हैं।

जवानों की सेहत का ख्याल रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जवानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। ट्रैफिक कर्मियों को विभाग की ओर से मास्क, सेनिटाइजर, गर्म पानी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्हें कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मास्क जरूर पहने। इसके अलावा ड्यूटी को अंजाम देने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

ट्रैफिक कर्मियों को यह भी कहा है कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद कुछ देर तक परिवार से अलग रह कर अपनी साफ-सफाई को सुनिश्चित करें। घर जाकर सीधे बच्चों यहां परिवार संपर्क में ना आए।

90 फ़ीसदी ट्रैफिक कर्मियों को लग गया टीका: एसएसपी ट्रैफिक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि जम्मू पुलिस में करीब 400 अधिकारी व कर्मी है। जिनमें से 90 फ़ीसदी को कोरोना का टीका लग चुका है। शेष बचे 30 से 35 कर्मियों को हिदायत जारी की है कि वह शीघ्र से शीघ्र टीकाकरण करवाएं ताकि वे कोरोना के खतरे से बच सकें। इसके अलावा उन्हें ड्यूटी के दौरान केंद्रीय गृह द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करने को भी कहा गया है। 

chat bot
आपका साथी