खुद को नायब तहसीलदार बताकर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला गिरफ्तार

खुद को नायब तहसीलदार बताकर युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। उससे एक वाहन भी जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:25 AM (IST)
खुद को नायब तहसीलदार बताकर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला गिरफ्तार
खुद को नायब तहसीलदार बताकर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राजौरी : खुद को नायब तहसीलदार बताकर युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। उससे एक वाहन भी जब्त किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजौरी चंदन कोहली ने कहा कि वीरवार को तरकसी, कोटरंका के इफ्तिखार खान ने एक शिकायत की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कोटरंका के रेहान के रहने वाले अल्ताफ हुसैन ने खुद को नायब तहसीलदार बताया। इसके बाद उसने वित्त विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए पांच लाख रुपये मांगे। रुपये लेने के बाद आरोपित ने एक नियुक्ति पत्र भी दिया, जो सत्यापन में नकली पाया गया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ कंडी थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपित को जम्मू से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह सामने आया है कि वह कई और युवाओं को ठग चुका है। इनसे करीब 70 लाख रुपये हड़पे हैं। एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे एक वाहन भी जब्त किया गया है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर कंगाल बना दिया गया है। ठग बेरोजगारों को बहला- फुसलाकर पैसे ऐंठते हैं। उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं। कुछ मामले ऐसे भी आए हैं, जिसमें सेना में भर्ती कराने का भी प्रलोभन दिया जाता है। पुलिस युवाओं को सलाह दी है कि वह किसी के झांसे में न आएं। अगर कोई रकम लेकर नौकरी दिलाने की बात करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

chat bot
आपका साथी