Coronavirus: दो दिन बाद मरने वाले मरीजों की संख्या हुई कम, एक डॉक्टर सहित 55 की मौत-4356 संक्रिमत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की माैत का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटों में एक डाक्टर सहित 55 कोरोना संकक्रमित मरीजों की और मौत हो गई है। इसे मिलाकर अब तक 2967 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:20 PM (IST)
Coronavirus: दो दिन बाद मरने वाले मरीजों की संख्या हुई कम, एक डॉक्टर सहित 55 की मौत-4356 संक्रिमत
अब तक 1,77,948 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो:  जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की माैत का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटों में एक डाक्टर सहित 55 कोरोना संकक्रमित मरीजों की और मौत हो गई है। इसे मिलाकर अब तक 2967 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4356 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से अभी तक 2,33,763 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 2995 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 1,77,948 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, वीरवार को कुल 55 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें 16 की राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू, दो की जीएमसी कठुआ, पांच की जीएमसी राजौरी, एक की मिलिट्री अस्पताल सतवारी, एक की जिला अस्पताल सांबा, एक की जिला अस्पताल पुंछ, एक की सीएचसी सुंदरबनी, दो की सीएच ऊधमपुर, एक की मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चंडीगढ़, एक की एमएच पठानकोट, एक की सनशाइन अस्पताल चंडीगढ़ और एक की अमृतसार में मौत हुई। तीन को घरों से मृत लाया घोषित कर दिया।

वहीं कश्मीर में स्किम्स सौरा से दो, दो की जिला अस्पताल गांदरबल, दो की कश्मीर नर्सिंग हाेम, एक की जेएलएनएम श्रीनगर, एक सीडी बडगाम और एक की कुलगाम में मौत हुई। इसके अलावा तीन मौतें जेवीसी बेमिना, दो एसडीएच सोपोर और पांच एसएमएचएस श्रीनगर में हुईं। मरने वालों में 26 वर्ष से लेकर 94 वर्ष तक के मरीज शामिल हैं।

जम्मू संभाग में मरने वालों में चौकीचोरा अस्पताल में नियुक्त डा. ताहिर मिर्जा शामिल है। उन्हें ऊधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन वीरवार की सुबह उनकी माैत हो गई। वहीं एक 26 वर्षीय व्यक्ति की भी माैत हुई। मरने वाले मरीजों में 35 जम्मू संभाग और 20 कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में बीस जम्मू जिले, दो ऊधमपुर, छह राजौरी, दो कठुआ, दो सांबा, एक पुंछ ओर एक रियासी का रहने वाला था।

वहीं कश्मीर में 12 श्रीनगर, दो बारामुला, एक बडगाम, एक बांडीपोरा, तीन गांदरबल ओर एक कुलगाम का रहने वाला था। वहीं वीरवार को 4356 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 1771 जम्मू संभाग और 2585 कश्मीर संभाग के थे। जम्मू संभाग में जममू जिले में सबसे अधिक 624, ऊधमपुर 282, राजौरी 227, कठुआ 157 और सांबा जिले में 107 मामले आए। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 872, बारामुला में 228, बडगाम में 288, पुलवामा में 262 और अनतंनाग में 304 मामले आए।

जम्मू-कश्मीर में कुल सक्रिय मामले 52848 हो गए हैं। वहीं अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण है। दो दिनों के बाद मौत का आंकड़ा साठ से नीचे आया है। वहीं संक्रमितों की संख्या भी अब पांच हजार से नीचे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और कम होगी।

chat bot
आपका साथी