तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट कर डिवाइडर पर चढ़ी

फोटो सहित --शीशा तोड़कर बाहर निकले कार में बैठे लोग --पुलिस के पहुंचने तक जा चुके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:00 AM (IST)
तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट कर डिवाइडर पर चढ़ी
तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट कर डिवाइडर पर चढ़ी

फोटो सहित

--शीशा तोड़कर बाहर निकले कार में बैठे लोग

--पुलिस के पहुंचने तक जा चुके थे कार सवार जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के गंग्याल इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाद कार को मौके पर ही छोड़कर उसमें सवार लोग चले गए। गंग्याल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह हादसा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के गंग्याल इलाके में शुक्रवार को तड़के हुआ। लग्जरी कार (जेके02बीएफ-4445) का चालक जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के गंग्याल इलाके में पहुंचा, तो कार की गति तेज होने के कारण वह स्टेरिग पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ऐसे में कार बेकाबू होकर सड़क पर पलटने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में बैठे लोग अंदर ही फंस गए थे। कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसमें सवार लोग बाहर निकले। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि हादसे के बाद कार कार में सवार लोग जा चुके थे। जीएमसी अस्पताल से पुलिस ने जानकारी जुटाई, लेकिन हादसे में कोई भी घायल व्यक्ति वहां भी नहीं पहुंचा था। पुलिस अब कार के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

chat bot
आपका साथी