Navratra Festival : कटड़ा के नवरात्र महोत्सव में राजस्थानी कलाकारों के लोकनृत्य ने दर्शकों को किया मुग्ध

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने लंबड़ा लोक नृत्य ओडिशा के कलाकारों ने संबलपुरी ओडिसी नृत्य जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने कश्मीरी रौफ नृत्य डोगरी लोक नृत्य व माता की भेंटे महाराष्ट्र के कलाकारों ने लावणी नृत्य नेश किया।राजस्थान का भावई लोक नृत्य सब पर भारी पड़ा

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:35 PM (IST)
Navratra Festival : कटड़ा के नवरात्र महोत्सव में राजस्थानी कलाकारों के लोकनृत्य ने दर्शकों को किया मुग्ध
प्रेस मीडिया क्लब ऑफ कटड़ा के चेयरमैन शाम पुजारी ने कलाकारों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कटड़ा, संवाद सहयोगी : शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में आधार शिविर कटड़ा में हुए नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन राजस्थानी कलाकारों के अपनी धाक जमाई। उनके लोकनृत्य भावई ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इस लोक नृत्य पर कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरीं। रिजिनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा कटड़ा में हायर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का मनोेरंजन किया।

बुधवार आयोजित हुए कार्यक्रमों में जम्मू कश्मीर के अलावा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और राजस्थान के कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री माता वैष्णो देवी प्रेस मीडिया क्लब ऑफ कटड़ा के चेयरमैन शाम पुजारी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने लंबड़ा लोक नृत्य, ओडिशा के कलाकारों ने संबलपुरी ओडिसी नृत्य, जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने कश्मीरी रौफ नृत्य, डोगरी लोक नृत्य व माता की भेंटे, महाराष्ट्र के कलाकारों ने लावणी नृत्य नेश किया।

राजस्थान के कलाकार भावई लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सब पर भारी पड़े। कलाकारों ने लंबड़ा लोक नृत्य पेश किया, जिसकी खूब प्रशंसा हुई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री माता वैष्णो देवी प्रेस मीडिया क्लब ऑफ कटड़ा के चेयरमैन शाम पुजारी ने कलाकारों के साथ ही रिजिनल आउटरीच ब्यूरो के अधिकारियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन रीजनल आउटरीच ब्यूरो के दुर्गा प्रकाश, विक्रम उप्पल, विजय मट्टू, नीरज शर्मा, रामलाल आदि द्वारा किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय निवासी तथा श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी