वाहनों के शोर और तेज रोशनी में भी नहीं हिला अजगर

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के अति व्यस्त विक्रम चौक से पहले एसआरटीसी के पुराने वार्ड के प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:31 AM (IST)
वाहनों के शोर और तेज रोशनी में भी नहीं हिला अजगर
वाहनों के शोर और तेज रोशनी में भी नहीं हिला अजगर

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के अति व्यस्त विक्रम चौक से पहले एसआरटीसी के पुराने वार्ड के पास सड़क के किनारे बुधवार रात कहीं से अजगर आ गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रुक कर अजगर को देखने लगे। धीरे-धीरे वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। शोर-शराब और वाहनों की तेज रोशनी के बावजूद अजगर जहां था, वहीं जमा रहा।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अजगर एसआरटीसी के पुराने यार्ड से सड़क पर आया, जबकि कुछ कुछ लोग कला केंद्र के पास जंगल से निकलकर आने की बात की। बहरहाल किसी को पुख्ता तौर पर नहीं पता था कि अजगर कहां से आया। अजगर हिल भी नहीं रहा था, लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ रहा था। गाड़ियों का शोर ज्यादा बढ़ने लगा तो अजगर ने खुद को गोलाई में समेट लिया। उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी। इस बीच कुछ लोगों ने उसको भगाने के लिए छोटे-मोटे पत्थर मारे, लेकिन वह वहीं बैठा रहा। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद वन्यजीव विभाग की टीम को बुलाया गया। विभाग की चार सदस्यीय टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सात फुट से ज्यादा लंबे अजगर को पकड़ा। इसके बाद उसे टीम मांडा डियर पार्क ले गई।

chat bot
आपका साथी