छन्नी हिम्मत में सुधारी जाने लगी सड़कों की हालत

जागरण संवाददाता जम्मू छन्नी हिम्मत के सेक्टर-7 में सड़कों की हालत सुधारने की दिशा में क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:00 AM (IST)
छन्नी हिम्मत में सुधारी जाने लगी सड़कों की हालत
छन्नी हिम्मत में सुधारी जाने लगी सड़कों की हालत

जागरण संवाददाता, जम्मू : छन्नी हिम्मत के सेक्टर-7 में सड़कों की हालत सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए तारकोल डालने का काम शुरू किया गया।

मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा व कारपोरेटर नीना गुप्ता के साथ अम्बिका स्टोर के नजदीक तारकोल डालने का शुभारंभ किया। मेयर ने कहा कि क्षेत्र में अधिकतर मुख्य सड़कों की हालत खराब है। कई बार दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कॉरपोरेटर के प्रयासों से अब सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू हुआ है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी होगी। लोक निर्माण विभाग ने करीब 26 लाख रुपये की लागत से यहां सड़कों पर तारकोल डालने की योजना बनाई जिस पर काम शुरू हो गया है। कुछेक दिनों में सड़कें चमाचम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी कॉरपोरेटर अपने वार्डों में विकास करवाने के लिए प्रयासरत हैं। करीब अढ़ाई साल के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य हुए हैं। जम्मू में बाग-ए-बाहू, महामाया मंदिर, बस स्टैंड में मल्टीस्टोरी पार्किंग, 70 हजार के करीब स्ट्रीट लाइटें लगाने के मुख्य प्रोजेक्ट इन सालों में पूरे किए गए हैं। शहर की खूबसूरती निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मेयर ने कहा कि पंजतीर्थी में एक और मल्टीटियर पार्किंग का निर्माण जारी है। इतना ही नहीं नगरोटा में गौशाला बनाई जा रही है। इस मौके पर डा. निर्मल कमल, एडवोकेट इशांत गुप्ता के अलावा कई लोग मौजूद थे।

वहीं इससे पहले मेयर ने वार्ड नंबर 60 में शमशानघाट के उन्नयन का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर नगर निगम की सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह चिब, कॉरपोरेटर महेंद्र कुमार भगत, पूर्व चेयरमैन सूरज प्रकाश पाधा, भाजपा मंडल प्रधान सुरेश खजूरिया के अलावा दर्शन चौधरी, अंजू गुप्ता आदि मौजूद थे। वार्ड के तोमल क्षेत्र में इस शमशानघाट के उन्नयन व अन्य विकास कार्यों को शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये की लागत से इन कार्यों को करवाया जाएगा। मेयर ने लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

chat bot
आपका साथी