Jammu Market : त्योहारों के सीजन में जानिए सराफा बाजार ने क्या लाया है आकर्षक आफर

शहर के महाराजा गुलाब सिंह मार्ग पर स्थित तनिष्क की ओर से भी त्योहारों व शादियों के मद्देनजर सोने व हीरे के जेवरों की बनवाई पर बीस फीसद तक छूट लेकर आया है। इस त्योहारी सीजन में ग्राहक तनिष्क से ज्वेलरी खरीद कर इस आफर का लाभ उठा सकते हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:31 PM (IST)
Jammu Market : त्योहारों के सीजन में जानिए सराफा बाजार ने क्या लाया है आकर्षक आफर
तनिष्क ज्वेलर्स ने सोने व हीरे के जेवरों की बनवाई पर बीस फीसद तक छूट लेकर आया है।

जम्मू, जागरण संवााददाता : कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ कम होने से शहर में इस साल त्योहारों की रौनक नजर आने लगी है। त्योहारों के इस सीजन में खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र की तरह सराफा बाजार भी ग्राहकों के लिए अच्छी-खासी आफर लेकर आया है। करवाचौथ, धनतेरस, दीवाली व भैयादूज जैसे त्योहारों के बीच इन दिनों शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है और ऐसे में सराफा बाजार का भी प्रयास है कि त्योहारों व शादियों के इस सीजन में खरीदारी को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए बाजार में कई ज्वेलर्स खरीदारी पर आकर्षक छूट लेकर आए हैं।

शहर के महाराजा गुलाब सिंह मार्ग पर स्थित तनिष्क की ओर से भी त्योहारों व शादियों के मद्देनजर सोने व हीरे के जेवरों की बनवाई पर बीस फीसद तक छूट लेकर आया है। ऐसे में इस त्योहारी सीजन में ग्राहक तनिष्क से ज्वेलरी खरीद कर इस आफर का लाभ उठा सकते हैं। इस सीजन को देखते हुए तनिष्क ने अपने विशेष कलेक्शन उत्साह भी लांच की है। आधुनिकता व परपंरा के अनूठे नमूने को पेश करती तनिष्क की यह उत्साह कलेक्शन 35 हजार रुपये से शुरू है। उत्साह कलेक्शन में तनिष्क ने अपने जेवरों को भी त्योहारों का रंग दिया है जो भारतीय परंपरा व नए फैशन को दर्शाता है।

तनिष्क के स्टोर मैनेजर दीपक वर्मा के मुताबिक तनिष्क की ओर से हर साल त्योहारों के सीजन में अपनी विशेष कलेक्शन लांच की जाती है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल बाजार मंदी की चपेट में रहा था लेकिन इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ कम होने से लोग खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं। दीपक वर्मा का कहना है कि उनके स्टोर में सारा स्टॉफ वैक्सीन करवा चुका है और यहां कोविड-19 एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित खरीदारी कर सके।

chat bot
आपका साथी