Jammu Kashmir: सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजा शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर, अखनूर में पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए थे घायल

पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम बनाते हुए बलिदान देने वाले सेना के नायक निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर को सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजा गया। निशांत 18 जनवरी को अखनूर के केरी बट्टल इलाके में पाकिस्तान की गोलाबारी का जवाब देते हुए अपने तीन साथियों समेत घायल हुए थे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:56 PM (IST)
Jammu Kashmir: सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजा शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर, अखनूर में पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए थे घायल
रविवार सुबह शहीद निशांत के पार्थिव शरीर को हेलीकाप्टर से जम्मू लाया गया।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ करवाने के पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम बनाते हुए बलिदान देने वाले सेना के नायक निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर को सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजा गया। निशांत 18 जनवरी को अखनूर के केरी बट्टल इलाके में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी का जवाब देते हुए अपने तीन साथियों समेत घायल हुए थे। उन्हें उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सेना की 10 जम्मू कश्मीर राइफल्स के जवान नायक निशांत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के न्यू शारदानगर इलाके के निवासी थे।

रविवार सुबह उनके वीरगति को प्राप्त होने पर दोपहर को उन्हें कमान अस्पताल में श्रद्धसुमन अर्पित करने के बाद हेलीकाप्टर से जम्मू लाया गया। दोपहर को जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पर शहीद सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को इंडिगो विमान से दिल्ली भेजा गया। यह जानकारी सेना की उत्तरी कमान के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने देते हुए बताया कि नायक निशांत एक बहादुर व देश को समर्पित सैनिक थे। इसी बीच शहीद को पहले उधमपुर व उसके बाद जम्मू में श्रद्धसुमन अर्पित करने के साथ सेना की उत्तरी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी ने शहीद को सलामी देने के साथ परिजनों को इस दुख से निपटने की सांत्वना भी दी।

आर्मी कमांडर के साथ सेना की सोलह कोर के कोर कमांडर ने भी शहीद निशांत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पाकिस्तान ने अठारह जनवरी को अखनूर के नत्थू टिब्बा के ललयाली इलाके को निशाना बनाकर अचानक गोलाबारी कर दी थी। इस गोलाबारी का जवाब देते हुए नायक निशांत के साथ नायक सुरजीत, नायक राजेन्द्र व नायक राहुल घायल हो गए थे। अन्य तीन घायल सैनिकों का इलाज जारी है।

chat bot
आपका साथी