Ramlila : श्री वैष्णो कला मंच के कलाकारों ने रामलीला के मंचन में मनवाया प्रतिभा का लोहा

श्री वैष्णो कला मंच द्वारा सबसे पहले पंचवटी दृश्य की प्रस्तुति की गई जिसमें पंचवटी में पहुंचकर राम और लक्ष्मण को रिझाने के लिए सूपनखा कई तरह के प्रयास करती है। उसके बाद लक्ष्मण द्वारा अपनी तलवार से सूपनखा की नाक काटी जाती है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:26 PM (IST)
Ramlila : श्री वैष्णो कला मंच के कलाकारों ने रामलीला के मंचन में मनवाया प्रतिभा का लोहा
रियासी के में श्री वैष्णो कला मंच के कलाकारों ने रामलीला की विशेष रात्रि पर पंचवटी दृश्य का मंचन किया।

रियासी, संवाद सहयोगी : रियासी के विजयपुर गांव में स्थित स्थानीय रामलीला क्लब श्री वैष्णौ कला मंच द्वारा नवरात्र में रामलीला मंचन के बाद दशहरा पर विशेष रात्रि का आयोजन किया गया। इसमें पंचवटी और सीता हरण दृश्य की शानदार प्रस्तुति कर कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाया। मंचन में पुरुष और महिला कलाकारों ने भाग लिया। विशेष रात्रि के मौके पर श्री दुर्गा नाटक मंडली रियासी को भी आमंत्रित किया गया था।

श्री वैष्णो कला मंच द्वारा सबसे पहले पंचवटी दृश्य की प्रस्तुति की गई, जिसमें पंचवटी में पहुंचकर राम और लक्ष्मण को रिझाने के लिए सूपनखा कई तरह के प्रयास करती है। उसके बाद लक्ष्मण द्वारा अपनी तलवार से सूपनखा की नाक काटी जाती है। इस दृश्य में सूपनखा के किरदार में महिला कलाकार विशाखा ने शानदार नृत्य के साथ बेहतरीन अभिनय किया। जबकि रविंद्र शर्मा ने राम, आकाश सिंह ने लक्ष्मण और सीता के किरदार में मंजू देवी ने दर्शकों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

अगला दृश्य सीता हरण का दिखाया गया, जिसमें रावण और मारीच पहले से बनाई अपनी योजना के मुताबिक राम और लक्ष्मण को उनकी कुटिया से दूर ले जाते हैं। फिर रावण कुटिया में पहुंचकर अकेली सीता का छल से हरण कर लेता है। इस दृश्य में कृष्ण संग्राल ने रावण, अशोक कुमार ने साधु रावण और अंजूषा शर्मा ने सीता के किरदार को अपने अभिनय से सजीव कर दिया। इस मौके पर श्री वैष्णो कला मंच विजयपुर के प्रधान सुभाष शर्मा व चेयरमैन सुदर्शन सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों में प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा और रामलीला के उत्साह के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष विजयपुर में रामलीला का आयोजन किया जाता है। मंचन में जिस स्तर की दृश्य सज्जा और कलाकारों ने अभिनय दिखाया। उससे हर कोई प्रभावित हुआ।

chat bot
आपका साथी