10th Jammu District Shooting Championship: जिला शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न, जेेकेपी क्लब का रहा दबदबा

जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से दसवीं जम्मू जिला शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से गुलशन ग्राउंड में किया गया था जिसमें पचास शूटरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जेकेपी क्लब का दबदबा रहा।

By VikasEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 08:43 PM (IST)
10th Jammu District Shooting Championship: जिला शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न, जेेकेपी क्लब का रहा दबदबा
दसवीं जम्मू जिला शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता शूटरों को पुरस्कृत किया गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से दसवीं जम्मू जिला शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से गुलशन ग्राउंड में किया गया था जिसमें पचास शूटरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जेकेपी क्लब का दबदबा रहा।

प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों के वर्ग के मुकाबले हुए जिसमें एयर राइफल सब यूथ पुरुष वर्ग में सामर्थ तुली ने पहला, पारस दलबीर सिंह रकवाल ने दूसरा जबकि सोहम शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर पुरुष वर्ग में जम्मू कश्मीर पुलिस के अर्जुन चिब ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं सब यूथ महिला वर्ग के एयर राइफल में बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राची विरदी ने पहला, बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की महक चिब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

एयर पिस्टल के सब यूथ महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर पुलिस क्लब की लाबिबाह ताहिर पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। एयर पिस्टर के यूथ महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर पुलिस की काव्य कोचर ने पहला स्थान हासिल किया। महिला के एयर पिस्टल वर्ग में ग्रीटी महाजन पहले स्थान पर रही। एयर पिस्टल के सब यूथ पुरुष वर्ग में डीपीएस जम्मू के तनिष्क सिंह चाढ़क ने पहला, जम्मू-कश्मीर पुलिस क्लब के वैभव शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। जीजेडएस क्लब के प्रभजोत सिंह ने तीसरा स्थान पाया।

एयर पिस्टल के यूथ पुरुष वर्ग में डीपीएस क्लब के दिव्यांश सिंह चाढ़क पहले और जूनियर पुरुष वर्ग में जम्मू-कश्मीर पुलिस क्लब के वंशज सम्बयाल ने पहला स्थान पाया। जूनियर वीमेन में हिमांशी अग्रवाल ने पहला, सीनियर वीमेन में प्रिया चिब ने पहला और ज्योत्सना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन के मौके पर जम्मू कश्मीर राइफल एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सिंह जम्वाल, महासचिव अमजद परवेज, शरत चंद्र सिंह और एसएस सोढी भी मौजूद थे। समापन के मौके पर विजेता शूटरों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी