Jammu: प्री क्वार्टर मुकाबलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली का दबदबा

युवा लड़कों के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के जीत चंद्र ने राजस्थान के अनुकृति जैन को 11-4 13-15 11-13 11-5 11-9 11-7 से हराया।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 01:43 AM (IST)
Jammu: प्री क्वार्टर मुकाबलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली का दबदबा
Jammu: प्री क्वार्टर मुकाबलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली का दबदबा

जागरण संवाददाता, जम्मू : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के एमए स्टेडियम में जारी 81वीं जूनियर यूथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए रविवार को सभी मुकाबले जोरदार होने वाले हैं। इसका अंदाजा शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। सभी फाइनल रविवार को समापन समारोह पर खेले जाएंगे। शनिवार को खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

युवा लड़कों के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के जीत चंद्र ने राजस्थान के अनुकृति जैन को 11-4, 13-15, 11-13, 11-5, 11-9, 11-7 से हराया। दिल्ली के श्रेयांस गोयल ने हरियाणा के शकरेजा गौरांग को 11-8, 11-9, 11-5, 11-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्र के रायगन अल्बुकर्क ने रेलवेज के शुभम अम्ब्रे को 6-11, 11-8, 11-6, 11-9, 11-7 से हराया। महाराष्ट्र के हृषिकेश मल्होत्रा ने हरियाणा के वंश सिंघल को पराजित किया। हरियाणा के वेस्ले दो रोरिया ने दिल्ली के पायस जैन को 11-4, 15-17, 11-9, 11-6, 13-15, 6-11, 11-4 को हराया। दिल्ली के पार्थ विरमानी ने राहुल मलिक को 11-9, 11-5, 11-6, 11-5, दीपित आर पाटिल ने तमाल बल्लव को 11-7, 11-5, 11-7, 12-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यूथ ग‌र्ल्स सिंगल्स प्रीक्वार्टर फाइनल में भी जोरदार मुकाबले देखने को मिले। बंगाल ए की सुरभि पटवारी ने तेलंगाना की वरुणी जायसवाल को 11-2, 11-9, 8-11, 11-8, 11-6, महाराष्ट्र की मनुश्री पाटिल ने तामिलनाडु की एस सेल्वकुमार को 12-10, 11-9, 11-4, 6-11, 11-7, रेलवेज की कौशानी नाथ ने बगाल ए की पोयमंती बैसाया को 11-8, 8-11, 3-11, 11-4, 11-7, 11-8, अनुषा कुटुम्बले ने नैना को 11-7, 11-7, 11-3, 11-6 से पराजित किया। दीया चितले ने श्रुति अमृत को 10-12, 11-5, 11-5, 4-11, 7-11, 11-5, 11-6 से हराया। तामिलनाडु की दीपिका ने दिल्ली की वंशिका भार्गव को 5-11, 11-7, 11-8, 13-11, 10-12, 11-7, महाराष्ट्र की अनन्या बसाक ने महाराष्ट्र की ही अदिति सिन्हा को 11-9, 6-11, 14-12, 13-11, 11-4 पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जूनियर लड़कों के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में तामिलनाड़ के विश्व दीनदयालन ने यूपी के विभोर गर्ग ने 11-2, 11-6, 11-8, महाराष्ट्र के चिन्मय सोमैया ने बंगाल के सौम्यदीप सरकार को 8-11, 11-13, 11-8, 11-8, 11-9, तामिलनाडु के वरुण गणेश ने महाराष्ट्र के शौनक ¨शदे ने को 11-5, 6-11, 11-8, 11-6 से पराजित किया। दिल्ली के यशंश मलिक ने गुजरात के करणपाल ¨सह को 6-11, 11-8, 11-4, 11-7, महाराष्ट्र केहृषिकेश मल्होत्रा ने खेलेंद्रजीत को 8-11, 13-15, 11-6, 11-9, 11-9, श्रेयांस गोयल ने मैनक दास को 11-4, 13-11, 11-8, पायस जैन ने अनिग्निव भास्कर को 11-9, 11-6, 11-9, मिजोरम के जेहो ने यूपी के दिव्यांष श्रीवास्तव 12-10, 11-5, 11-8 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

जूनियर ग‌र्ल्स सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में अनुषा कुटुम्बले ने सतपोरनी को 11-8, 8-11, 11-6, 11-4, दीया चितल को स्नेहा भौमिक को 11-7, 11-6, 11-7, मुनमुन कुंडू ने अदिति जोशी को 11-4, 9-11, 11-9, 11-7, वंशिका भार्गव ने राधप्रिया गोयल को 12-14, 9-11, 11-9, 12-10, 11-6, पोयमंती बैसाया ने प्रथोकी चक्रवर्ती को 11-7, 11-8, 11-6, स्वास्तिका घोष ने अनुष्का बसाक को 11-5, 11-1, 11-4, लक्षिता नारंग ने नित्यश्री मणि को 6-11, 11-9, 11-6, 11-7, यशस्विनी घोरपड़े ने अदिति सिन्हा को 6-11, 11-6, 8-11, 11-7, 11-9 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

chat bot
आपका साथी