3rd Pt. Devraj Khajuria Memorial Volleyball: टीए 157 बना पंडित देवराज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबाॅल का चैंपियन

टीए 157 ने सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब को दो सेट के अंतर से मात देकर तीसरी पंडित देव राज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला मौलाना आजाद स्टेडियम में खेला गया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 08:01 PM (IST)
3rd Pt. Devraj Khajuria Memorial Volleyball: टीए 157 बना पंडित देवराज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबाॅल का चैंपियन
पंडित देवराज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबॉल की विजेता टीए 157 की टीम।

जम्मू, जागरण संवाददाता। टीए 157 ने सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब को दो सेट के अंतर से मात देकर तीसरी पंडित देव राज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।

त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला मौलाना आजाद स्टेडियम में खेला गया। इस अवसर पर युवा, सेवा एवं खेल विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ सलीम उर रहमान मुख्य अतिथि व जेएंडके स्पोटर्स काउंसिल के संभागीय खेल अधिकारी अशाेक सिंह विशेष अतिथि थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में टीए 157 ने सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब को 3-1 सेट के तहत 25-20, 21-25, 25-23 और 25-20 से परास्त कर बाजी मारी।

अंत में विजेता टीम को इनाम में ट्रॉफी सहित 10 हजार रुपये व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पांच हजार रुपये इनाम में देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में टी 157 ने मेजबान त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब को 3-1 सेट के तहत 25-17, 25-18, 18-25 और 25-18 से परास्त किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब ने एक बहुत बड़ा उलट फेर करते हुए सीनियर स्टेट ए टीम को 3-1 सेट के तहत 25-21, 25-23, 22-25 और 30-28 के स्कोर से शिकस्त दी थी।

आज के मुकाबलों में स. अमरजीत सिंह सूदन, अमित शर्मा, भावना शर्मा, शुभम शर्मा, अनिल कुमार और मुलख राज शर्मा खेल अधिकारी थे। समापन अवसर पर कुलदीप मगोत्रा, एचएस गिल, विजय कुमार मगोत्रा, आरसी शर्मा, बलविंद्र सिंह जम्वाल, सुभाष शास्त्री, त्रिकुटा वॉलीबाॅल क्लब की प्रधान मनप्रीत कौर, सतीश गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी