Jammu Kashmir Weather: जम्मू में खिली धूप, कश्मीर में छाए हल्के बादल; जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफा खुला

माैसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आज कश्मीर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जम्मू में मौसम साफ रहेगा।कश्मीर में तीन- चार मार्च को भी कुछ स्थानों पर बादल छाएं रहेंगे। कई स्थानों पर बारिश की संभावना है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:56 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: जम्मू में खिली धूप, कश्मीर में छाए हल्के बादल; जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफा खुला
मौसम विभाग अनुसार आज से तापमान में बढ़ाेतरी होगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कश्मीर के पहलगाम, कुपवाड़ा, गुलमर्ग में एक बार फिर से न्यूनतम तापमान माइनस में आ गया है। वहीं जम्मू के कुछ क्षेत्रों में भी तापमान में कमी आई है।बारिश से पहले तापमान सामान्य से काफी ऊपर चला गया था। लेकिन अब सामान्य के आसपास पहुंच गया है।

जम्मू में मंगलवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। दोपहर को काफी दिनों से धूप काफी तेज पड़ रही है। ज्यादा देर धूप में बैठना मुश्किल होने लगा है। लेकिन कश्मीर में अभी ठंड काफी ज्यादा है। न्यूनतम तापमान काफी नीचे आ चुका है। रात का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

माैसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आज कश्मीर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जम्मू में मौसम साफ रहेगा।कश्मीर में तीन- चार मार्च को भी कुछ स्थानों पर बादल छाएं रहेंगे। कई स्थानों पर बारिश की संभावना है।जम्मू में छह और आठ मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बन रहे हैं।मौसम साफ होने के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफा खुला हुआ है। मंगलवार को जम्मू से श्रीनगर के लिए गाड़ियां छोड़ी गई ।

रात को जम्मू का न्यूनतम तापमान 10.0, बनिहाल 8.0, बटोत 6.6, कटड़ा 11.5, भद्रवाह 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 1.6, काजीगुंड 0.7, पहलगाम -3.3, कुपवाड़ा -1.2, कुकरनाग 1.1, गुलमर्ग -4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि जम्मू में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।शनिवार को जम्मू का दिन का तापमान सबसे ज्यादा 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। मौसम विभाग अनुसार आज से तापमान में बढ़ाेतरी होगी। 

chat bot
आपका साथी