Sub-Junior, Junior National Fencing Trials: जम्मू कश्मीर की सब जूनियर, जूनियर नेशनल फेंसिंग टीम चयनित

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सब जूनियर और जूनियर नेशनल फेंसिंग टीम का चयन कर लिया गया है। मौलाना आजाद स्टेडियम के नए इंडोर स्पोटर्स कांप्लेक्स में टीम के चयन हेतु दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रॉयल हुए।कट्टक में 24 से 26 मार्च को 22वीं सब जूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता होगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 09:00 AM (IST)
Sub-Junior, Junior National Fencing Trials: जम्मू कश्मीर की सब जूनियर, जूनियर नेशनल फेंसिंग टीम चयनित
मौलाना आजाद स्टेडियम के नए इंडोर स्पोटर्स कांप्लेक्स में टीम के चयन हेतु दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रॉयल हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सब जूनियर और जूनियर नेशनल फेंसिंग टीम का चयन कर लिया गया है। मौलाना आजाद स्टेडियम के नए इंडोर स्पोटर्स कांप्लेक्स में टीम के चयन हेतु दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रॉयल हुए। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की लड़कों एवं लड़कियों की सब जूनियर और जूनियर नेशनल फेंसिंग टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

ओडिशा के कट्टक में 24 से 26 मार्च को 22वीं सब जूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता होगी। इसमें अंडर 14 आयुवर्ग के लड़कों के फायल वर्ग में रक्षित शर्मा, आर्य वीर, कामाक्ष केसरी और राम पाल भाग लेंगे। ईपी वर्ग में सोहंग गुप्ता, सैद-उर-रहमान, रिंकू मन्हास और संयम शर्मा को चुना गया है। सेबर वर्ग में प्रत्यक्ष गुप्ता, दीवांश शर्मा, ऋषभ सिंह और विनायक शर्मा भाग लेंगे।

लड़कियों के सब जूनियर अंडर 14 आयुवर्ग के फायल में शुभान्य शर्मा, मायरा राजपूत, स्तुति माथुर और श्रेया शर्मा को चुना गया है। ईपी वर्ग में अनिमा शर्मा, कलश जम्वाल, सानवरी राजपूत और सुहाना भाग लेंगी। सेबर वर्ग में वैभवी अबरोल, काव्य राजपूत, अक्षरा कुमारी और रागिनी वर्मा भाग लेंगी।

उत्तराखंड के रुद्रपुर में 15 से 17 मार्च को 28वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता होगी। इसमें लड़कों के फायल वर्ग में गौरव ठाकुर, तनिष महाजन, प्रशांत चिब और प्रणय सिंह भाग लेंगे। ईपी वर्ग में सावन मंगोत्रा, अजय, शिवांश कपूर और सुफियां को चुना गया है। सेबर वर्ग में लक्ष्य शर्मा, मयंक शर्मा, सूर्यांश शर्मा और अमित चिब भाग लेंगे।

लड़कियों के फायल वर्ग में आशु रानी, मानसी शर्मा, सिमरण आनंद और अंशिका बंदराल को चुना गया है। ईपी वर्ग में ट्विंकल गुप्ता, रागी वर्मा, रिया मन्हास और ज्ञान कौर भाग लेंगी। सेबर वर्ग में श्रेया गुप्ता, कृतार्थी, मालवी अरोड़ा और अनंत सामाक्षी को चुना गया है। ट्रॉयल में सफल रहने वाले खिलाड़ी आज शाम चार बजे जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के फेंसिंग कोच छोटू लाल शर्मा को एमए स्टेडियम के फेंसिंग हॉल में रिपोर्ट करेंगे। चयनित खिलाड़ियों को आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्रॉफ लानी होंगी।

chat bot
आपका साथी