ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए छात्रों को भेजा

संवाद सहयोगी, सांबा : पर्यटन विभाग ने जिला की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए छात्र-छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:53 PM (IST)
ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए छात्रों को भेजा
ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए छात्रों को भेजा

संवाद सहयोगी, सांबा : पर्यटन विभाग ने जिला की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए छात्र-छात्राओं को लंबी यात्रा पर भेजा। मानसर मोड़ से इस यात्रा को एडीडीसी पंकज मगोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का आयोजन विभाग के निदेशक ओपी भगत के नेतृत्व में किया गया। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एसके अत्री भी मौजूद थे।

मानसर मोड़ से छात्र व स्टाफ सदस्य माहौरगढ़ के लिए रवाना हुए। एक दिवसीय लंबी यात्रा का मकसद जिला की प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों को बढ़ावा देना है। यात्रा में विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। पर्यटन विभाग की ओर से अशोक खजूरिया ने बताया कि पर्यटन पर्व 16 सितंबर से 27 सितंबर तक मनाया जाता है। इसके मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। इस मौके पर वीके सहगल, अमर पाल ¨सह व राकेश कौल मौजदू थे।

chat bot
आपका साथी