विद्यार्थियों ने जम्मू विवि के वीसी व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा डिग्री कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 02:47 AM (IST)
विद्यार्थियों ने जम्मू विवि के वीसी व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
विद्यार्थियों ने जम्मू विवि के वीसी व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा डिग्री कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय के वीसी व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि प्रशासन ने उन्हें धोखे में रखा और किसी भी सूचना के बिना उन्हें छठे समेस्टर में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। राहुल शर्मा ने कहा कि पहले समेस्टर व तीसरे समेस्टर में अगर किसी छात्र का एक सब्जेक्ट पास नहीं होता था तो उसे छठे समेस्टर में दाखिला मिल जाता था, परंतु अब इस बार उन्हें दाखिला नहीं दिया जा रहा है। इस बाबत छात्रों को कोई भी ऐसी सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि इससे उनके छह माह का समय बर्बाद हो रहा है। इस अवसर पर छात्रों ने मांग की कि जम्मू विश्वविद्यालय अपना यह फैसला वापस ले और उन्हें जल्द दाखिला भी मिले। काफी देर तक छात्र उच्च शिक्षा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस अवसर पर सुखदेव ¨सह, साहिल ¨सह, अर्चना सहित काफी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल थे। सभी ने चेतावनी दी कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी