गलियां बनीं तालाब, घरों से निकलना मुश्किल

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : रविवार शाम से हो रही बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पूरी पोल खोल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 02:42 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 02:42 AM (IST)
गलियां बनीं तालाब, घरों से निकलना मुश्किल
गलियां बनीं तालाब, घरों से निकलना मुश्किल

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : रविवार शाम से हो रही बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पूरी पोल खोल कर रख दी है। कस्बे की ज्यादातर गलियों ने तालाब का रूप धारण कर लिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादियों का सीजन होने की वजह से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, लेकिन लोग जब गलियों से निकलते हैं तो उन्हें अपने जूते हाथ में लेकर निकलना पड़ता है। इसको लेकर वार्ड नंबर-13 की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुदेश कुमारी ने कहा कि नगर पालिका की अनदेखी के चलते वार्ड नंबर-13 की इस मुख्य गली की हालत ऐसी है। वहीं, पूर्व सूबेदार दर्शन कुमार ने कहा कि 10 वर्ष पहले इस गली का निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन उसके बाद किसी ने इस गली की सुध नहीं ली, जिससे इसकी हालत काफी खस्ता बनी हुई है और यहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है। समझ में नहीं आता कि किससे फरियाद करें। उन्होंने नगर पालिका के नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान से भी अपील की कि जल्दी से जल्दी इस गली को प्लान में रखें, ताकि गली की स्थिति सुधर सके।

वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष राजन शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नालियों में कचरा फंसा हुआ है, जिससे पानी सड़कों, गालियों में बह रहा है। अगर हड़ताल एक-दो दिन में खत्म नहीं होती तो हम जेसीबी लगाकर सफाई करवाएंगे।

वहीं, यह बारिश रबी सीजन की मुरझा रही फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

chat bot
आपका साथी